Automobile
Next Story
Newszop

पुरानी कार स्क्रैप कराएं और नई गाड़ी खरीदने पर बंपर छूट पाएं! दिल्ली वालों की बल्ले-बल्ले

Send Push
फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है और हजारों-लाखों लोग नई कार खरीदने की तैयारी में हैं। ऐसे में दिल्ली के लोगों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा मिल गया है। जी हां, अब राष्ट्रीय राजधानी में आप पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करवाने के बाद नई गाड़ी लेते वक्त अच्छी-खासी छूट का फायदा उठा सकते हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से मोटर वीइकल टैक्स पर छूट देने की योजना को मंजूरी मिल गई है। पुराने वाहन को स्क्रैप करवाने पर फायदादिल्ली सरकार अब दिल्लीवालों को पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करवाने पर नई गाड़ियों की खरीद में मोटर वीइकल टैक्स पर छूट देगी। वीइकल स्क्रैपिंग को प्रोमोट करने वास्ते लाई इंसेंटिव स्कीम की खास बात यह है कि सर्टिफिकेट आफ डिपॉजिट (सीओडी) जारी होने के बाद अगले तीन साल तक वह मान्य रहेगा। इस योजना के बाद दिल्ली में लोगों को पुराने वाहन को स्क्रैप करवाने और नए वाहन लेने में काफी ज्यादा सहूलियत होगी। उन्हें अच्छा-खासा डिस्काउंट भी मिलेगा। image मोटर वीइकल टैक्स में छूटदिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना से इस योजना की मंजूरी मिल चुकी है और बहुत जल्द इसे नोटिफाई भी कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत नए कॉमर्शियल और नॉन कॉमर्शियल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्टर्ड वीइकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी में पुराने स्क्रैप किए गाड़ी के सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (सीओडी) जमा करवाने पर लोगों को मोटर वीइकल टैक्स में छूट मिलेगी। कितना फायदाइस योजना के तहत नए नॉन-ट्रांसपोर्ट पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी चालित वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर मोटर वीइकल टैक्स में 20 फीसदी और ऐसे डीजल चालित वाहनों के लिए छूट 15 फीसदी होगी। ट्रांसपोर्ट (कॉमर्शियल) में इस्तेमाल होने वाले पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी चालित वाहनों को मोटर वीइकल टैक्स में 15 फीसदी और ऐसे नए डीजल चालित वाहनों के लिए 10 फीसदी छूट दी जाएगी। ऐसे में जो लोग इन दिनों अपने लिए नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए अच्छा मौका है।
Loving Newspoint? Download the app now