इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर लाने वाली पॉपुलर कंपनी ओडिसी इलेक्ट्रिक ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हायफाय (Odysse HyFy) लॉन्च किया है। इसकी कीमत महज 42,000 रुपये है। कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर शहरों में सफर को आसान और किफायती बनाएगा। यह स्कूटर 10 मई 2025 से ओडिसी के डीलरशिप और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर मिलेगा। यह लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर उन लोगों के लिए है, जो पेट्रोल स्कूटर का सस्ता और ईको फ्रेंडली विकल्प चाहते हैं। बैटरी-रेंज और स्पीडओडिसी हायफाय में 250 वॉट का मोटर लगा है। इसमें 48V या 60V की बैटरी लगाई जा सकती है। इसमें लिथियम-आयन और ग्राफीन बैटरी लगी है। एक बार चार्ज करने पर यह 70-89 किलोमीटर तक चल सकता है। ओडिसी हायफाय स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड पर चल सकता है। इसमें सिटी ड्राइव, पार्किंग और रिवर्स राइड जैसे मोड हैं। इसे चार्ज करने में 4 से 8 घंटे लगते हैं।
खूबियांओडिसी हायफाय इलेक्ट्रिक स्कूटर में सामान रखने की जगह भी है। आप इसमें अपनी जरूरी चीजें रख सकते हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल भी है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक हो जाती है। इसमें एलईडी डिजिटल मीटर भी है, जो आपको हर चीज की जानकारी देता रहता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रॉयल मैट ब्लू, सिरेमिक सिल्वर, ऑरोरा मैट ब्लैक, फ्लेयर रेड और जेड ग्रीन जैसे 5 कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।
नेमिन वोरा ने कहीं खास बातेंओडिसी इलेक्ट्रिक के मालिक नेमिन वोरा ने इस स्कूटर को लॉन्च करते हुए कहा कि हमारा नया लो-स्पीड स्कूटर ओडिसी की इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और सस्टेनेबल मोबिलिटी को ज्यादा ग्राहकों के लिए और भी सुलभ बनाने के इराते के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कीमत के प्रति जागरूक यात्रियों और लास्ट-माइल डिलीवरी नेटवर्क की जरूरतों को पूरा करके हमारा उद्देश्य भारत के क्लीनर, स्मार्टर मोबिलिटी की ओर बदलाव को तेज करना है।

You may also like
Fateh-1 missile : पाकिस्तान ने भारत पर फतेह-1 मिसाइल दागी, भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने उसे हवा में ही मार गिराया
दुबई या दक्षिण अफ्रीका नहीं, इस देश में हो सकते हैं आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले, सामने आई बड़ी जानकारी
जम्मू-कश्मीर : गोलाबारी से राजौरी, बासी नगर में कई घर क्षतिग्रस्त, महबूबा मुफ्ती ने जताया एडीसी की मौत पर दुख
बिहार के जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत नौ घायल
Gold Price Today : भारत-पाक तनाव के बीच जानें आज सोने का ताजा भाव