Automobile
Next Story
Newszop

नए अवतार में आई टाटा की यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, कीमत सिर्फ 8.45 लाख और मजे महंगी कार वाले

Send Push
Tata Punch CAMO Special Edition Price Features: टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी पंच एक नए अ‌वतार में आ गई है और इसका नाम पंच कैमो स्पेशल एडिशन है। नए सीवीड ग्रीन कलर के साथ ही वाइट रूफ वाली यह छोटी एसयूवी अपने नए अवतार में जहां बाहर से काफी आकर्षक लगती है, वहीं फीचर्स के मामले में भी कंपनी ने इसे जबरदस्त रखा है। टाटा पंच की3 साल से भी कम समय में 4 लाख यूनिट बिक चुकी है और अब फेस्टिवल सीजन में पंच कैमो एडिशन की फिर से वापसी के ग्राहकों को नया विकल्प मिल गया है। कीमत क्या और खूबियां कैसी?टाटा पंच कैमो स्पेशल एडिशन की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 8,44,900 रुपये से शुरू होती है। आप टाटा मोटर्स की वेबसाइट पर जाकर इस एसयूवी को बुक करा सकते हैं। फिलहाल आपको टाटा पंच के स्पेशल कैमो एडिशन मॉडल के बारे में बताएं तो इसमें R16 चारकोल ग्रे अलॉय व्हील और कैमो थीम पैटर्न वाली प्रीमियम अपहॉल्स्ट्री के साथ ही फर्स्ट इन सेगमेंट 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ है। imageटाटा पंच कैमो स्पेशल एडिशन की बाकी खूबियों की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट्स, फास्ट सी-टाइप यूएसबी चार्जर, आर्मरेस्ट के साथ बड़ा कंसोल समेत और भी खूबियां हैं। इस एसयूवी में 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 87 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस टाटा पंच कैमो की माइलेज 20.09 kmpl तक है। लोगों की फेवरेट है पंचटाटा पंच कैमो स्पेशल एडिशन लॉन्च करने के मौके पर टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि अक्टूबर 2021 में लॉन्च होने के बाद से टाटा पंच ने अपने शानदार डिजाइन, विशाल इंटीरियर, धांसू परफॉर्मेंस और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से ग्राहकों का दिल जीता है। टाटा पंच इस वित्त वर्ष में सभी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन है। पॉपुलर डिमांड पर हम पंच का एक और लिमिटेड CAMO एडिशन फिर से लॉन्च कर रहे हैं, जो फेस्टिवल सीजन में अपना जादू चलाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now