Automobile
Next Story
Newszop

Royal Enfield कंपनी की मोटरसाइकल की बिक्री बढ़ी, क्लासिक और बुलेट समेत इन मॉडल की बंपर सेल

Send Push
Royal Enfield Bikes Sales Report: भारतीय बाजार में 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक की मोटरसाइकल सेगमेंट में अग्रणी कंपनी रॉयल एनफील्ड के लिए पिछला महीना, यानी सितंबर काफी जबरदस्त रहा और इसने 11 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 86,978 मोटरसाइकल बेचे। क्लासिक 350 के साथ ही बुलेट 350, हंटर 350 और 650 ट्विन्स जैसी बाइक्स की बंपर सेल होती है। आइए, आपको बताते हैं कि रॉयल एनफील्ड बाइक्स को लेकर कितना क्रेज है। रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने बेची 86,978 बाइक्स रॉयल एनफील्ड ने बीते सितंबर में 86,978 मोटरसाइकल बेचीं, जो सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। सितंबर 2023 में कंपनी ने 78,580 गाड़ियां बेची थीं। घरेलू बाजार में रॉयल एनफील्ड ने बीते सितंबर में 79,326 मोटरसाइकल बेचे, जो कि 7 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। एक साल पहले सितंबर में यह आंकड़ा 74,261 यूनिट थी। वहीं, सितंबर में रॉयल एनफील्ड कंपनी की मोटरसाइकल के एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी हुई और इसकी 7,652 यूनिट को विदेशों में भेजा गया। एक साल पहले सितंबर 2023 में रॉयल एनफील्ड ने 4,319 मोटरसाइकल एक्सपोर्ट किए थे। imageरॉयल एनफील्ड के सीईओ बी. गोविंदराजन का कहना है कि हाल के महीनों में लॉन्च हुईं बाइक्स की वजह से सितंबर के महीने में हमने बढ़ोतरी दर्ज की है। इस साल क्लासिक 350 मोटरसाइकल का और ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। image ट्यूबलेस टायर के साथ आई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450आपको बता दें कि बीते दिनों रॉयल एनफील्ड ने नई हिमालयन 450 के लिए वायर-स्पोक्ड ट्यूबलेस टायर पेश किए, जो कि ऑफ-रोड एक्सपीरियंस को और ज्यादा बढ़ाएंगे। ये व्हील नए और मौजूदा दोनों तरह के ऑनर के लिए पेश किए गए हैं। वायर-स्पोक्ड ट्यूबलेस टायर से लैस हिमालयन की कीमतें 2,96,000 रुपये से शुरू होती हैं। 3 अक्टूबर 2024 से इनकी बिक्री शुरू हो चुकी हैं और 12,424 रुपये देकर मौजूदा कस्टमर भी वायर-स्पोक्ड ट्यूबलेस टायर खरीद सकते हैं। image रॉयल एनफील्ड वन राइड का 13वां संस्करणबीते सितंबर में रॉयल एनफील्ड ने 66 देशों में 41,730 राइडर्स के साथ 13वीं वन राइड का आयोजन किया, जिसमें ‘निर्भीक बनो, दिखो, एक बनो’ थीम पर जोर दिया गया। दिल्ली में भी 70 से ज्यादा राइडर्स ने रॉयल एनफील्ड की एनुअल राइड वन राइड में हिस्सा लिया। वहीं, पूरे देश में 16,170 राइडर्स ने अलग-अलग शहरों में वन राइड में हिस्सा लिया। image रॉयल एनफील्ड ने विमिन राइडर्स के लिए खास राइडिंग गियर रेंज लॉन्च कीरॉयल एनफील्ड ने हाल ही में विमिन बाइक राइडर्स के लिए लाइफस्टाइल कॉस्ट्यूम और राइडिंग गियर की एक खास रेंज लॉन्च की है। इनमें रीसाइकल्ड मटीरियल के बना वेदर फ्रेंडली स्ट्रीट विंड जैकेट भी शामिल है, जिसकी कीमत 6,500 रुपये है। इसके साथ ही लेगिंग, जूते और दस्ताने भी हैं, जिन्हें आप 1,500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की कीमत में खरीद सकते हैं। आप इसे रॉयल एनफील्ड की ऑथराइज्ड डीलरशिप पर खरीद सकते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now