Next Story
Newszop

दो साल की डिग्री पाएं, फिर 1.24 करोड़ सालाना कमाएं! अमेरिका में मिलेंगी ये टॉप-5 जॉब्स

Send Push
US High Paying Jobs: अमेरिका में दो साल की पढ़ाई करने के बाद भी आपको आसानी से लाखों रुपये सैलरी वाली नौकरी मिल जाएंगी। यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट ने सरकारी डाटा का विश्लेषण किया। इसके दो साल वाली एसोसिएट डिग्री रखने वाले लोगों के लिए सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां बताई हैं। एसोसिएट डिग्री कम्युनिटी कॉलेजों से हासिल की जा सकती हैं, जहां ट्यूशन फीस काफी कम होती है। इस डिग्री को हासिल करने के लिए स्कूल खत्म करने के बाद एडमिशन लेना होता है।

एसोसिएट डिग्री में छात्रों को दो साल तक टेक्निकल और अकेडमिक जानकारी दी जाती है। यहां मिलने वाली नॉलेज के बूते आसानी से जॉब पाई जा सकती है। अमेरिका में एसोसिएट डिग्री का चलन काफी पॉपुलर है, क्योंकि इसमें फीस कम होती है। ऐसे में आइए उन टॉप-5 नौकरियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें एसोसिएट डिग्री हासिल करने के बाद किया जा सकता है। इसमें से कुछ नौकरियां ऐसी हैं, जिसमें सालाना सैलरी एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर image

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर का काम आसमान और जमीन पर विमानों की जानकारी देना है, ताकि वे दुर्घटना का शिकार ना हों। 2024 में इनकी औसत सैलरी 1.24 करोड़ रुपये थी। अमेरिका में कई सारे ऐसे कॉलेज हैं, जहां एयर ट्रैफिक कंट्रोलर बनने के लिए एसोसिएट डिग्री हासिल की जा सकती है। (Gemini)



न्यूक्लियर टेक्निशियन image

न्यूक्लियर टेक्नीशियन पावर प्लांट जैसे न्यूक्लियर फैसिलिटीज को चलाने में मदद करते हैं। ये प्लांट में रेडिएशन लेवल की जांच करते हैं और उपकरणों को ठीक रखते हैं। इनकी जॉब काफी ज्यादा अहम है। यही वजह है कि 2024 में इनकी औसत सैलरी 89.50 लाख रुपये सालाना थी। (Gemini)


रेडिएशन थेरेपिस्ट image

कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को रेडिएशन ट्रीटमेंट देने का काम रेडिएशन थेरेपिस्ट का होता है। ये मरीजों को उनके बारे में समझाते भी हैं। कई सारे अस्पतालों में इनकी जरूरत होती है। 2024 में इनकी औसतन सालाना सैलरी 87.50 लाख रुपये थी। (Gemini)



न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट image

न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट डॉक्टर को रेडियोएक्टिव दवाइयां तैयार करने और देने में मदद करते हैं। ये न्यूक्लियर आपदा के दौरान इमरजेंसी रेस्पॉन्डर भी बन सकते हैं। यही वजह है कि इनकी जॉब काफी अहम मानी जाती है। 2024 में अमेरिका में इस पोस्ट पर औसत सैलरी 83 लाख रुपये सालाना थी। (Gemini)




डेंटल हाइजीनिस्ट image

डेंटल हाइजीनिस्ट का काम मरीजों के दांतों और मुंह को साफ करके उनकी सेहत सुधारना है। ये टार्टर और दाग हटाते हैं और मुंह के एक्स-रे लेते हैं। 2024 में इनकी औसत सैलरी अमेरिका में 81 लाख रुपये सालाना थी। मेडिकल फील्ड से जुड़ी होनी की वजह से इसमें अच्छी सैलरी मिलती है। (Gemini)

Loving Newspoint? Download the app now