Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Download: उत्तराखंड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2025 कुछ ही घंटों में घोषित होने वाला है। इंटर और हाई स्कूल की परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यर्थी जल्द ही UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in से अपने परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। साथ ही अपने बोर्ड रिजल्ट की परसेंटेज भी निकाल सकेंगे। परिणाम से पहले बोर्ड रिजल्ट देखने के कुछ अन्य तरीके भी जान लें। जिससे अगर UBSE वेबसाइट क्रैश हुई तो आप इनके माध्यम से झटपट अपने मार्क्स चेक कर सकें। यूके बोर्ड रिजल्ट देखने का पहला तरीका UK Board Results 2025 Website: से चेक करेंउत्तराखंड बोर्ड इंटर हाई स्कूल रिजल्ट 2025 डायरेक्ट लिंक आधिकारिक तौर पर जारी होने के बाद रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) की आधिकारिक वेबसाइटों पर एक्टिव किया जाएगा। जहां से आप नीचे बताए चरणों की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में UK Board 10th Result 2025 Download Link या UK Board 12th Result 2025 Download Link पर क्लिक करें।
- आपके सामने रिजल्ट पेज खुल जाएगा।
- यहां सामने दिखाई दे रहे बॉक्सेज में अपना बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर और स्क्रीन पर दिखाई दे रहा कैप्चा कोड भर दें।
- Get Admit Card पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अपने मार्क्स देखें और परसेंटेंज निकाल लें।
- रिजल्ट पीडीएफ भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
- सबसे पहले अपने फोने का मैसेज बॉक्स खोलें।
- इसमें जिस क्लास का आपको रिजल्ट देखना है UK के बाद उसे लिखें और स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें। जैसे UK10 ROLL NUMBER।
- इसे आप और अच्छे तरीके भी समझ सकते हैं। मान लें कि आपका रोल नंबर 23467891 है, और आपको 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखना है। तो आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में लिखना होगा UK10 23467891।
- यह मैसेज टाइप करने के बाद आपको इसे 56263 पर सेंड करना होगा। कुछ देर बाद आपके मार्क्स फोन पर आ जाएगा। जिससे आप अपनी परसेंटेंज कैलकुलेट कर सकते हैं।
- ubse.uk.gov.in
- uaresults.nic.in
- Sarkari Result
- India Result
- navbharattimes.indiatimes.com
You may also like
हिंदू नेता की किडनैपिंग और हत्या पर भारत ने बांग्लादेश को लगाई कड़ी फटकार, सुना दी खरी-खरी
सिर्फ 4 हजार बचाने के चक्कर में 10 लाख की कार का मालिक कर गया शॉकिंग कांड, अब पुलिस कर रही तलाश ⑅
New Noida : यूपी में बनेगा नया आधुनिक शहर, मई से जमीन अधिग्रहण शुरू
ट्रंप-मेलोनी मुलाकात: व्हाइट हाउस में चर्चा टैरिफ की, लेकिन छा गईं इटली की प्रधानमंत्री
Radiant Academy Shines in JEE Main April 2025: Veer Sharma Emerges as Udaipur Topper with 99.95 Percentile