रतलाम: मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक कार्यक्रम में भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वे जवान दिखते हैं, लेकिन उनकी आत्मा बूढ़ी हो गई है। उन्होंने लोगों को रिश्ते बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सब कुछ यहीं रह जाएगा। शुक्रवार को रतलाम जिले में माधव रत्न सम्मान समारोह में उन्होंने अपने पिता स्व. माधवराव सिंधिया को याद किया। इस दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की 16 हस्तियों को सम्मानित किया गया। पिता को याद कर हुए भावुककेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को रतलाम जिले में थे। वे अपने पिता माधवराव सिंधिया की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम माधव रत्न सम्मान समारोह था। इस समारोह में सिंधिया भावुक हो गए। उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कुछ बातें कहीं। बोले- 'सब कुछ यहीं रह जाएगा'सिंधिया ने कहा, 'मैं दिखता जवान हूं, लेकिन मेरी आत्मा बूढ़ी हो गई है।' उनका यह बयान सुनकर लोग थोड़े हैरान हुए। उन्होंने 'आगे कहा कि रिश्ते बनाने चाहिए। सब कुछ यहीं धरा रह जाएगा।' बचपन की यादें हुईं साझासिंधिया ने यह भी कहा कि वे यहां मंत्री के रूप में नहीं आए हैं। वे परिवार के सदस्य के रूप में आए हैं। उन्होंने अपने बचपन की यादों को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि 1980 में जब वे घर में बैठते थे, तो रतलाम का नाम जरूर आता था। उन्होंने यह भी कहा कि पहले दिन कब निकल जाता था, पता नहीं चलता था लेकिन अब वे बार-बार घड़ी देखते रहते हैं। 'रिश्ते बनाने में कंजूसी न करें'सिंधिया ने लोगों को रिश्ते बनाने में कंजूसी न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जीवन में रिश्ते बनाने में अपना प्यार झोंक दो। अपनी आत्मा झोंक दो क्योंकि एक दिन सबको जाना ही है। उन्होंने कहा कि मंच पर बैठकर, मंत्री बनकर, विधायक बनकर, ये सब साथ नहीं जाएगा। लोगों के आंसू और उनका प्यार ही साथ जाएगा। 16 लोगों को हुआ सम्माननेशनल हेराल्ड मामले पर भी सिंधिया ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम सही कर रहा है। सबका फैसला होगा। इस समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले 16 लोगों को माधव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। धार में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर चढ़ाए फूलइससे पहले, सिंधिया धार जिले में थे। वहां उन्होंने बदनावर चौपाटी में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर फूल चढ़ाए। बदनावर नगर पालिका ने सिंधिया का 51 किलो के हार से स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव, नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव और बीजेपी जिला अध्यक्ष निलेश भारती भी मौजूद थे। कई बीजेपी कार्यकर्ता भी वहां पर थे।
You may also like
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए दिया 204 रनों का लक्ष्य, कृष्णा ने गेंद से मचाया धमाल
मां इतनी बेरहम कैसे?, अफेयर में करवा दी 14 साल के बेटे की हत्या, 1 दिन पेड़ से लटकी रही लाश ⑅
क्या आपने देखा Prasidh Krishna का सनसनाता यॉर्कर? KL Rahul के तो उड़ गए थे तोते; देखें VIDEO
आशिकी के चक्कर में 17 साल की लड़की गई थी बहक, मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल ⑅
इंडियन टीम ने निकाला तो सीधा KKR में एंट्री, अभिषेक नायर बने KKR के असिस्टेंट कोच