नागौर: बहन के बच्चों की शादी में मामा की ओर से अपनी इच्छा अनुसार आर्थिक सहायता दी जाती है। इसे भात या मायरा कहते हैं। राजस्थान में भात भरने की परंपरा काफी पुरानी है लेकिन नागौर जिले के भात पूरे देश में प्रसिद्ध है। हो भी क्यों न, मदद के लिए भरा जाने वाला मायरा इतना बड़ा होता है कि लोग हैरान रह जाते हैं। मामा द्वारा अपने भांज- भांजी की शादी में दिल खोल कर खर्चा किया जाता है। करोड़ों रुपये नकद दे दिए जाते हैं। साथ ही सोने चांदी के आभूषण, ट्रैक्टर, कृषि यंत्र और अनाज भी दे दिया जाता है। यही वजह है कि नागौर के भात की चर्चाएं आए दिन होती रहती है। बीसीएमओ ने अपनी दो भांजियों की शादी में भरा भातनागौर शहर से कुछ ही दूरी पर जाखन गांव है। इस गांव के रहने वाले डॉ रतन और डॉ पूनम चौधरी, थानमल बिडियासर और संतोष ने अपनी दो बहनों शारदा और आशा के वहां बड़ा भात भरा। बहनों का ससुराल नागौर के पास ही स्थित डेह गांव में है। इन दोनों बहनों की दो बेटियों सुनीता और अनीता की शादी है। इनकी शादी में बिडियासर परिवार की ओर से एक करोड़ रुपये का भात भरा गया। इनमें 51 लाख रुपये नकद, 31 तोला सोना, 3 किलो चांदी और दो चांदी के नारियल शामिल हैं। नागौर जिले के बड़े मायरे एक नजर मेंइसी साल मार्च में यानी करीब एक महीने पहले नागौर जिले के मेड़ता सिटी के पास एक भात ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। इसमें बेदावड़ी निवासी रामलाल और तुलछाराम फरड़ोदा ने भाइयों द्वारा अपनी बहन के 13.71 करोड़ रुपये का मायरा भरा गया। इसमें 1.31 लाख रुपए नकद, पांच करोड़ रुपए की कीमत के 6 प्लॉट, 80 बीघा जमीन (कीमत पांच करोड़ रुपए), एक किलो से ज्यादा सोने के आभूषण, 5 किलो चांदी, एक एसयूवी गाड़ी और एक ट्रैक्टर दिए गए।फरवरी 2025 में एक और बड़ा भात भरा गया। जिले के साडोकन गांव निवासी हरनिवास खोजा, रामदयाल खोजा और हरचंद खोजा की ओर से अपनी बहन बीरज्या देवी पत्नी मदनलाल फरड़ोदा के वहां 3 करोड़ रुपए का भात भरा। भांजा सचिन और भांजी रेखा की शादी में खोजा परिवार की ओर से 1.51 करोड़ रुपये नकद, 35 तोला सोने के आभूषण, 5 किलो चांदी के आभूषण और 25-25 लाख रुपये के दो प्लॉट सहित कीमती कपड़े और अन्य सामान दिया गया।कुछ साल पहले नागौर जिले के ढींगसरा गांव के मेहरिया परिवार की ओर से अपनी बहन के यहां 8 करोड़ रुपए का मायरा भरा था। अर्जुन राम मेहरिया, भागिरथ मेहरिया, उम्मेदाराम मेहरिया, हरिराम मेहरिया, मेहराम महरिया और प्रहलाद मेहरिया ने अपनी इकलौती बहन भंवरी देवी के बेटे सुभाष गोदारा की शादी के समय यह भात भरा था। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी और पूर्व विधायक मोहन राम चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। हजारों के काफिले के साथ मामा अपनी बहन के ससुराल पहुंचे थे। भात में 2.21 करोड़ रुपये नकद, 100 बीघा खेत (कीमत करीब 4.50 करोड़ रुपये), सवा किलो सोने के आभूषण, 14 किलो चांदी के आभूषण और एक बीघा का आवासीय प्लॉट दिया गया। साथ ही अनाज से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली और गांव के हर परिवार को 500-500 रुपए दिए गए। भात में साथ चलने वाले करीब पांच हजार लोगों को एक एक चांदी का सिक्का दिया गया।
You may also like
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए दिया 204 रनों का लक्ष्य, कृष्णा ने गेंद से मचाया धमाल
मां इतनी बेरहम कैसे?, अफेयर में करवा दी 14 साल के बेटे की हत्या, 1 दिन पेड़ से लटकी रही लाश ⑅
क्या आपने देखा Prasidh Krishna का सनसनाता यॉर्कर? KL Rahul के तो उड़ गए थे तोते; देखें VIDEO
आशिकी के चक्कर में 17 साल की लड़की गई थी बहक, मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल ⑅
इंडियन टीम ने निकाला तो सीधा KKR में एंट्री, अभिषेक नायर बने KKR के असिस्टेंट कोच