Next Story
Newszop

सुबह-सुबह कैफे जैसी कॉफी का लेना है स्वाद? इन Drip Coffee Maker को कर सकते हैं इस्तेमाल, Amazon Deals में मिल रही है 52% तक छूट

Send Push
Drip Coffee Maker होम यूज के लिए काफी बढ़िया हैं। मॉर्निंग की शुरुआत कई लोग एस्प्रेसो कॉफी, कैपेचीनो और अन्य बेवरेजेज से करते हैं। अगर आप भी सुबह में कैफे जैसी कॉफी का मजा उठाना चाहते हैं, तो ऐसे में इन टॉप ड्रिप कॉफी मेकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ड्रिप कॉफी मेकर टॉप क्वालिटी वाले हैं। इन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इनमें आप लगभग 6 से 12 कप कॉफी एक बार में भी रेडी कर सकते हैं। Amazon Deals के शानदार ऑफर्स की मदद से इन ड्रिप कॉफी मेकर को 52% तक के डिस्काउंट पर भी लिया जा सकता है। ये ड्रिप कॉफी मेकर होम किचन के लिए एकदम बढ़िया हैं। आप इन्हें नो कॉस्ट ईएमआई वाली अफोर्डेबल डील पर भी मंगवा सकते हैं। तो चलिए ड्रिप कॉफी मेकर की इस लिस्ट को चेक करते हैं। Preethi Cafe Zest Drip Coffee Maker: image(यहां से खरीदें - GET THIS)यह 450W वाला टॉप Preethi Drip Coffee Maker है। इस ड्रिप कॉफी मेकर में 500ml की कैपेसिटी भी मिल रही है। इसे आप घर पर इस्तेमाल करने के लिए भी ले सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। यह किचन में स्पेस भी काफी कम लेता है। इसे बनाने में प्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें हीट सेंसिटिव थर्मल फ्यूज भी दिया गया है, जिससे अच्छी सेफ्टी भी बनी रहती है। Morphy Richards Europa Drip Espresso Coffee Machine: image(यहां से खरीदें - GET THIS)इस ड्रिप एस्प्रेसो कॉफी मशीन की मदद से आप रोज घर पर ही कैफे जैसी कॉफी का मजा ले सकते हैं। यह Morphy Richards Coffee Machine एक बार में 6 कप कॉफी तैयार कर सकता है। इसमें एंटी ड्रिप फंक्शन भी दिया गया है। यह ड्रिप कॉफी मेकर ड्राय हीट प्रोटेक्शन और वार्मिंग प्लेट के साथ मिलता है। इस ड्रिप कॉफी मेकर को यूजर्स ने भी काफी पसंद किया है। इसका डिजाइन भी कॉम्पैक्ट है। Philips HD7430/90 1000W Drip Coffee Maker: image(यहां से खरीदें - GET THIS)इस टॉप ब्रैंड के Philips Drip Coffee Maker को 4 स्टार यूजर रेटिंग मिली हुई है। यह ड्रिप कॉफी मेकरअरोमा ट्विस्टर और ऑटोमैटिक शट ऑफ जैसे फीचर्स से लैस है। इस ड्रिप कॉफी मेकर का कॉपैक्ट और स्पेस सेविंग डिजाइन इसे और भी बेहतर बनाता है। यह डिशवॉशर सेफ भी है, जिससे इसे क्लीन करना भी इजी है। यह वजन में भी काफी हल्का है। यह ड्रिप कॉफी मेकर एनर्जी सेविंग भी है। AGARO Primo Drip Coffee Maker: image(यहां से खरीदें - GET THIS)बढ़िया कॉफी बनाने के लिए आप इस AGARO Drip Coffee Maker को भी इस्तेमाल में भी ले सकती हैं। यह ब्रेव और ड्रिप कॉफी मेकर है। एक बार में इस ड्रिप कॉफी मेकर की मदद से 12 कप कॉफी बनाई जा सकती है। इसमें फास्ट हीटिंग के साथ ही एडजस्टेबल टेम्प्रेचर और टाइमर की सेटिंग भी मिल रही है। इसकी मदद से हॉट कॉफी और आइस्ड कॉफी भी बना सकते हैं। इसमें कीप वार्म फंक्शन भी मिलता है। 12 Cups Drip Coffee Maker: image(यहां से खरीदें - GET THIS)600ml बोरोसिलिकेट ग्लास सराफे जार वाला यह 12 Cups Drip Coffee Make काफी कमाल का है। इसके जार में लेवल इंडिकेटर भी दिए गए हैं। यह ब्रेवर मशीन कोन फिल्टर के साथ मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें ऑटो शट ऑफ मोड भी है। इससे आप काफी कम समय में बहुत ही बढ़िया कॉफी बना सकते हैं। इस ड्रिप कॉफी मेकर के फंक्शन भी यूजर फ्रेंडली हैं। यह कॉम्पैक्ट, एलिगेंट और एफिशिएंट ड्रिप कॉफी मेकर है।
Loving Newspoint? Download the app now