नई दिल्ली: दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने एम्स और मयूर विहार फेज-1 को कनेक्ट करने वाले बारापूला फेज-3 के तहत बन रहे फ्लाईओवर के काम को दिसंबर के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया है। मंत्री ने सोमवार को फ्लाईओवर के चल रहे काम का निरीक्षण भी किया। फ्लाईओवर का काम 89 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसकी राह में 250 पेड़ आ रहे हैं, जिन्हें हटाने के लिए लंबे समय से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के पास फाइल पेंडिंग है। फ्लाईओवर का काम 11 साल से पेंडिंगमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों की लापरवाहियों के चलते बारापूला फेज-3 फ्लाईओवर का काम 11 साल से पेंडिंग है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने फ्लाईओवर का निर्माण करने वाली एजेंसियों को समय पर पेमेंट नहीं दी। जिसके चलते काम लंबे समय से पेंडिंग रहा। फ्लाईओवर की राह में 250 पेड़ रोड़ा बने हुए हैं। इन पेड़ों की कटाई और उन्हें शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी आम आदमी पार्टी ने लंबे समय तक रोके रखी। जिसके चलते प्रोजेक्ट में देरी हुई। इन सभी वजहों से इस प्रोजेक्ट की लागत शुरुआती लागत से कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि जिन 250 पेड़ों के चलते इस प्रोजेक्ट में देरी हुई है, उन्हें हटाने के लिए नई सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। फॉरेस्ट विभाग से इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को-ऑर्डिनेट कर रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही फॉरेस्ट विभाग से इसके लिए परमिशन मिल जाए। पिछली सरकार पर साधा निशानामंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को लेकर यह उनका दूसरा दौरा है। उन्होंने मौके पर मौजूद अफसरों को आदेश दिया कि वन विभाग से पेड़ों को शिफ्ट करने की परमिशन मिलते ही, फ्लाईओवर का काम दिसंबर तक पूरा करें। फ्लाईओवर का कंस्ट्रक्शन वर्क पूरा होने के बाद नई दिल्ली एरिया के किदवई नगर या एम्स से पूर्वी दिल्ली में मयूर विहार आने-जाने वाले लोगों की राह आसान हो जाएगी। एम्स से मयूर विहार फेज-1 तक का एरिया सिग्नल फ्री हो जाएगा। बारापूला फेज-3 फ्लाईओवर को सराय काले खां के पास बारापूला फेज-1 फ्लाईओवर से कनेक्ट किया जाएगा। फेज-3 फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 2014 में ही मंजूरी मिल गई थी। 2015 में निर्माण कार्य भी शुरु हो गया था। इसे 2017 तक पूरा करना था, लेकिन, आम आदमी पार्टी सरकार ने इस फ्लाईओवर के निर्माण में इतनी अधिक लापरवाही बरमी कि 11 साल में भी यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया है। क्यों महत्वपूर्ण है बारापूला एक्सटेंशन?बारापूला एलिवेटिड रोड का ये एक्सटेंशन तैयार होने से रिंग रोड पर सराय काले खां के समीप ट्रैफिक को कम करने में मदद मिलेगी। अभी आईएनए से शुरू होने वाली ये रोड रिंग रोड पर ही आकर खत्म हो जाती है लेकिन मयूर विहार तक तैयार होने के बाद यमुनापार व नोएडा आने जाने वालों को न सिर्फ शॉर्टकट मिलेगा बल्कि वे कम समय में अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सकेंगे। हालांकि रिंग रोड और मयूर विहार के बीच बनने वाले इस एक्सटेंशन की कॉमनवेल्थ गेम्स के वक्त ही प्लानिंग कर ली गई थी लेकिन ये काम वर्षों से अधर में ही लटका हुआ था।
You may also like
अर्शदीप इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार, शमी की फिटनेस पर संशय, ऋषभ पंत बनेंगे टेस्ट उपकप्तान – रिपोर्ट
विदेश मंत्रालय ने कहा - हमारे लक्ष्य में पाकिस्तान के आतंकी थे, परमाणु हमले पर कही ये बात...
क्या विजय देवरकोंडा फिर से चमकेंगे? तीन नई फिल्मों के साथ वापसी की उम्मीद
बटलर, बेथेल और जैक्स के सामने खड़ी हुई दुविधा
उत्तराखंड में HMPV वायरस का खतरा: स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां