नई दिल्ली: टैंकरों के जरिए होने वाली पानी की सप्लाई के सिस्टम को सुधारने और निगरानी को बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार एक नई पहल करने जा रही है। इसके तहत रविवार, 20 अप्रैल को बुराड़ी स्थित संत निरंकारी मैदान से 1111 वॉटर टैंकर के विभिन्न इलाकों के लिए रवाना किए जाएंगे। ये सभी टैंकर GPS से लैस होंगे, जिससे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठकर इनकी हर समय और लगातार निगरानी की जा सकेगी। GPS से लैस हैं ये सभी टैंकरजल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह का कहना है कि गर्मियों के मौसम में जल संकट को दूर करने और जनता को समय पर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है। GPS से लैस ये 1111 टैंकर सबसे पहले उन इलाकों में भेजे जाएंगे, जहां जल संकट गंभीर है या पाइपलाइन के माध्यम से आपूर्ति संभव नहीं है। हर टैंकर में हाई-टेक GPS सिस्टम लगाया गया है, जिससे उनकी रियल टाइम ट्रैकिंग की जा सकेगी। इन टैंकरों की निगरानी के लिए एक अत्याधुनिक कमांड सेंटर भी बनाया गया है, जहां से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पानी निर्धारित समय पर, सही स्थान पर और पारदर्शी तरीके से पहुंचे। जल मंत्रालय की रणनीति का हिस्साप्रवेश ने कहा कि यह नई व्यवस्था जल मंत्रालय की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत दिल्ली में जल वितरण प्रणाली को आधुनिक बनाया जा रहा है। इससे पानी की चोरी और बर्बादी को रोकने और अनियमित वितरण पर सख्ती से नजर रखने में भी मदद मिलेगी। कमांड सेंटर से मिली जानकारियों के आधार पर टैंकरों की लोकेशन, डिलिवरी का समय और उनकी स्पीड की पूरी जानकारी हर समय उपलब्ध रहेगी।उन्होंने कहा कि ‘सभी को पानी, समय पर पानी’ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए हम पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं। दिल्ली को जल संकट से मुक्त करने की दिशा में जो कुछ भी जरूरी होगा, वो हम करेंगे। हमारा संकल्प है कि राजधानी का कोई भी नागरिक पानी से वंचित न रहे। सरकार हर बस्ती, कॉलोनी और मोहल्ले तक पानी पहुंचाने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। सरकार का यह प्रयास दर्शाता है कि तकनीक के माध्यम से नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सकता है।
You may also like
बीजेपी अध्यक्ष बोले- 'लेना-देना नहीं', विपक्ष आगबबूला, सुप्रीम कोर्ट और CJI पर ऐसा क्या कहा BJP सांसद निशिकांत दुबे ने?
20 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
मप्र में 10 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए चयन परीक्षा आज से
Vastu Tips for Good Luck: सोते समय तकिए के नीचे रखें ये 10 चीजें, जो लाएंगी समृद्धि और सुख-शांति
इन राशि वाले लोगो के विवाह में कठिनाईया बढ़ेगी , कारण जानकर आप चौक जाओगे।..