Next Story
Newszop

मथुरा में पुलिस और SoG का जॉइंट ऐक्शन, वृंदावन में आतंक मचाने वाला बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

Send Push
विशाल वर्मा, मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन इलाके में श्रद्धालुओं की लूट और चेन स्नैचिंग जैसे मामलों में शामिल एक शातिर बदमाश को पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार हुआ। मुठभेड़ के दौरान वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ की घटनासदर कोतवाल, संदीप सिंह के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि गणेश उर्फ अनेश वृंदावन में श्रद्धालुओं से लूटपाट और चेन स्नैचिंग करने वाला आरोपी गौ ग्राम पंचकूला रोड पर मौजूद है। इसके बाद वृंदावन पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने उसकी तलाश शुरू की। जैसे ही पुलिस ने उसे घेरा, बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की, जिसमें आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। घटनास्थल से उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश गणेश वृंदावन में आने वाले श्रद्धालुओं को निशाना बनाता था। हाल ही में उसने एक महिला श्रद्धालु का पर्स लूटकर फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में आपराधिक संबंधी मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, चेन स्नैचिंग और हथियारों का अवैध इस्तेमाल शामिल है। लुटा हुआ समान किया बरामदवहीं, सदर कोतवाल संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को हिरासत में लिया गया और घटनास्थल से पुलिस ने आरोपी लूटा हुआ मोबाइल फोन, 4,600 नकद, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।
Loving Newspoint? Download the app now