Next Story
Newszop

अमेठी में पति की दूसरी शादी रोकने पहुंची पत्नी, विरोध करने पर जमकर पीटा, पुलिस आने पर आरोपी फरार

Send Push
सतीश बरनवाल, अमेठी: उत्तर प्रदेश की अमेठी में दूसरी शादी की तैयारी कर रहे पति के घर पहुंची पत्नी ने हंगामा कर दिया। पत्नी के हंगामे को देख कर पति ने पीड़िता की जमकर पिटाई कर दी। पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पत्नी की शिकायत पर पुलिस पहुंची। इसके बाद पुलिस को देखकर पति फरार हो गया। पुलिस पति की तलाश में जुटी हुई है।दरसल यह पूरा मामला संग्राम पुर थाना क्षेत्र के छोटी ढसकइया नैनहा बरतली गांव का है। जहां एक विवाहित महिला ने अपने पति की दूसरी शादी रोकने के लिए अपने उसके घर पहुंच गई। यहां जमकर हंगामा काटा और अपने पति की दूसरी शादी पर रोक लगा दी। पत्नी को अपने ही पति की दूसरी शादी का कार्ड कहीं से मिला, तब वह अपने मायके से अपने पति के घर पहुंची। इस पूरे हाई बोल्टेज ड्रामे को देख कर सब की आंखे फटी की फटी रह गईं। 25 मार्च को हुई थी शादीपीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 25 मार्च को हुई थी। पति अब चुपचाप दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा था। जब महिला ने घर पहुंचकर इसका विरोध किया, तो पति ने उसके साथ मारपीट की। लात-घूंसों से पिटाई की जिसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पीड़िता का कहना है कि वह अपने जीवन में पति की दूसरी शादी नहीं होने देगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
Loving Newspoint? Download the app now