Next Story
Newszop

रात में घर में घुसकर 15 साल के लड़के को किडनैप कर ले गए थे बदमाश, पुलिस ने घेरकर 'ऑपरेशन लंगड़ा' कर दिया

Send Push
अज़हर अब्बास, सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के अखंडनगर थानाक्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार की रात 2 बजे पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है। आरोपी पर 15 वर्षीय किशोर के अपहरण का आरोप था। दरअस्ल अखंडनगर के चंदीपुर कुंदा भैरोपुर गांव निवासी श्रीराम यादव ने बीते 30 मार्च को केस दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि रात घर में सो रहे थे तभी चार पहिया वाहन से सात-आठ की संख्या में नकाबपोश बदमाश उनके घर पहुंच गए। बदमाशों ने उन्हें रस्सी से बांध दिया, और 12 वर्षीय बेटे शिवम (15) को लेकर चले गए। बदमाशों के जाने के बाद हल्ला-गुहार पर ग्रामीण एकत्र हो गए।ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचित किया। गांव पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। पीड़ित पिता ने गांव के लाल बहादुर निषाद पर पुत्र को अगवा करने का आरोप लगाया था। पिता के मुताबिक, आरोपी से उनका लेन-देन का विवाद चल रहा है। रंजिश में बेटे को अगवा कर लिया गया। एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर पुलिस ने कुछ घंटे में ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया था। इस क्रम में पुलिस की विवेचना में पांच नाम सामने आए जिसमें एक माह पूर्व पहली गिरफ्तारी में कादीपुर के पलियागोलपुर निवासी रजनीश उर्फ कल्लू निषाद की हुई। जिसे राहुल नगर से मुड़िलाडीह रोड से पकड़ा गया था। करीब बीस दिन पूर्व विपिन यादव उर्फ पांडेय, अंकुर यादव और आशीष यादव उर्फ कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनके पास से अपहरण में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार, अपहृत बालक का आईफोन 13 प्रो मैक्स और बार कोड बनाने में इस्तेमाल किया गया सैमसंग A05 मोबाइल बरामद किया गया था बीती रात मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश अंगद यादव को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अंगद अपने साथियों के साथ रायपुर से भिलारा की ओर जा रहा है। रास्ते में सजनपुर गांव में पुलिस ने इसकी घेराबंदी की।घेराबन्दी करने पर इसने और इसके दो अन्य साथियों ने पुलिस के ऊपर फायर किया। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए फायर किया, जिसमें अभियुक्त अंगद यादव के पैर में गोली लगी है। बाकी अन्य दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
Loving Newspoint? Download the app now