Next Story
Newszop

हेलमेट में था शूटर, कार के बेहद पास आकर मारी गोली... कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या का VIDEO आया सामने

Send Push
पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोपाल खेमका कल्ब हाउस से निकलकर अपनी गाड़ी से गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे। तभी एक अपराधी ने कार में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत है। बिहार डीजीपी विनय कुमार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी बना दी है। गोपाल खेमका हत्याकांड का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिखाई देता है कि कैसे गोपाल खेमका की हत्या की गई?



हेलमेट पहने नजर आया गोपाल खेमका की हत्या करने वाला शूटरसीसीटीवी वीडियो में दिखाई देता है कि एक शख्स हेलमेट पहने स्कूटी पर सवार है। वो गोपाल खेमका के घर के पास रेकी कर रहा होता है। जैसे ही गोपाल खेमका की गाड़ी आकर रुकती है। अपराधी पार्किंग एरिया में गाड़ियों के बीच से निकलते हुए गोपाल खेमका की गाड़ी के पास पहुंचता है और गोली दाग देता है। फिर अपनी स्कूटी पर सवार होकर भाग जाता है। गोपाल खेमका की गाड़ी के पीछे एक और गाड़ी नजर आती है। उस गाड़ी में से एक शख्स निकलता है, वो सड़क की ओर जाता है। फिर वापस दौड़कर गोपाल खेमका की गाड़ी के पास आता है। इधर गार्ड ने आकर तब तक घेट खोल दिया।



शूटर को कहीं से मिल रही थीं सूचनाएं?जिस तरीके का सीसीटीवी फुटेज है, उससे साफ पता चलता है कि शूटर को पहले से ही गोपाल खेमका की सारी सूचनाएं कहीं से मिल रही थीं। गोपाल खेमका क्लब से निकलते हैं और अपने घर पहुंचते हैं, इसकी सारी सूचनाएं, शूटर को मिल रही थीं। जैसे ही गोपाल खेमका की गाड़ी आकर गेट पर रुकती है। शूटर एक्टिव हो जाता है। गोपाल गेमका गेट खुलवाने के लिए गाड़ी का हार्न बजाते हैं। गेट का गार्ड जबतक गेट खोलता, उससे पहले ही शूटर गाड़ी के पास आकर ड्राइविंग सीट पर बैठे गोपाल खेमका को गोली मार देता है।



गोली चलते ही गाड़ी का शीशा टूट जाता है और गोली गोपाल खेमका की जान ले लेती है। पलभर में गाड़ी में खून ही खून फेल जाता है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
Loving Newspoint? Download the app now