Next Story
Newszop

'मर्डर के जिम्मेदार अखिलेश यादव होंगे', पूजा पाल के बयान पर गरमायी यूपी की सियासत, योगी के डिप्टी क्या बोल गए?

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत में कौशांबी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। समाजवादी पार्टी से निष्कासन के बाद अब उन्होंने पार्टी और इसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूजा पाल ने कहा कि अगर मेरी हत्या होती है तो इसके लिए वास्तविक दोषी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव होंगे। अब इस मामले पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी है।



प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि विधायक पूजा पाल ने आशंका व्यक्त की है। जिस तरह से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए ट्रोल किया है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए। दरअसल शुक्रवार को पत्र जारी कर विधायक पूजा पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार गालियां और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि अब मुझे मौत से भी डर नहीं है।



पूजा पाल ने कहा कि मेरे पति के हत्यारों को सजा मिल चुकी है। अगर मेरी भी हत्या होती है तो इसके जिम्मेदार अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी होंगे। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा कि पूरा यूपी जानता है कि दलितों पिछड़ों,मुसलमानों के जो फेक एनकाउंटर हो रहे हैं, वह करने वाले कौन सामंतवादी, जातिवादी लोग हैं।



सपा प्रवक्ता ने कहा कि पूजा पाल का हम सम्मान करते हैं लेकिन उनकी राजनीतिक विचारधारा जो आरएसएस से मेल खाती है। अगर वह Y श्रेणी सिक्योरिटी चाहती हैं जैसे सपा विधायक जो भाजपा आरएसएस से जाकर मिल गए। तो वह साफ साफ भाजपा को पत्र लिखें। बता दें, सीएम योगी की प्रशंसा करने के बाद पूजा पाल को सपा से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद वो सपा पर जमकर हमला बोल रही है और लगातार चर्चाओं में बनी है।

Loving Newspoint? Download the app now