Next Story
Newszop

राजस्थान के दो सियासी धुरविरोधी दिग्गज! एक- दूसरे के खिलाफ देते हैं तीखे बयान, अब तस्वीर कर रही हैरान

Send Push
जयपुर: राजस्थान के दो दिग्गज नेता रविवार को एक सामाजिक कार्यक्रम में एक साथ साथ नजर आए। इनके नाम हैं गोविंद सिंह डोटासरा और राजेंद्र राठौड़। डोटासरा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हैं जबकि राठौड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और सात बार विधायक रहने के साथ नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। डोटासरा और राठौड़ दोनों अलग अलग राजनैतिक पार्टी से हैं। लिहाजा दोनों नेताओं के तीखे बयान सामने आते रहे हैं। ये दोनों दिग्गज नेता एक दूसरे के खिलाफ चेतावनी देने के लहजे में बयान देते रहे हैं लेकिन रविवार को अलग ही अंदाज में नजर आए।





खूब बतियाए और खिलखिलाएरविवार 6 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली की पुत्री का सगाई समारोह था। यह समारोह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुआ। समारोह में भाजपा और कांग्रेस सहित तमाम राजनैतिक दलों के दिग्गज नेता और अधिकारी शामिल हुए। कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी इस समारोह में शिरकत की। इस समारोह में डोटासरा और राठौड़ एक साथ यानी अगल बगल की कुर्सियों पर बैठे हुए नजर आए। दोनों नेताओं के बीच खूब बातचीत हुई। बातों बातों में खिलखिलाते हुए भी नजर आए। दोनों के बतियाने और खिलखिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।




राजनीति अपनी जगह, आपसी संबंध अपनी जगह



राजनीति में नेता भले ही एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हैं लेकिन सामाजिक कार्यक्रमों में ऐसे नजर आते हैं कि उनके बीच कोई मतभेद या मनभेद नहीं है। इस तरह के वीडियो सामने आने पर लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या दोनों नेता आपस में मिले हुए हैं। राजनीति में होते हुए एक दूसरे के खिलाफ जो तीखे बयान दिए जाते हैं क्या वे सिर्फ दिखावे के लिए होते हैं। हालांकि नेताओं के बीच राजनैतिक संबंध अपनी जगह होते हैं और आपसी संबंध अपनी जगह होते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now