Top News
Next Story
Newszop

इजरायल में आतंकी हमला, 7 अक्टूबर से एक दिन पहले बस स्टेशन पर गोलीबारी, 1 की मौत और 10 घायल

Send Push
तेल अवीव: रविवार को दक्षिणी इजरायल के बीरशबा सेंट्रल बस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें 1 मौत हुई है और कम से 10 लोग घायल हुए हैं। यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि अधिकारियों ने स्टेशन पर गोलीबारी की आवाज सुनी है। पुलिस ने इसे आतंकी घटना के रूप में चिह्नित किया है। इजरायली पैरामेडिक्स सेवा एमडीए एंबुलेंस ने बताया कि इसके कर्मचारियों ने घटनास्थल पर 11 लोगों का इलाज किया है। इसमें गंभीर रूप से घायल एक युवती की अस्पताल में मौत हो गई।रिपोर्ट में बताया गया कि बीरशबा के सोरोका मेडिकल सेंटर में 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें 1 गंभीर और लोगों को मध्यम स्थिति में बताया गया है। इन सभी को गोली लगी है। पांच अन्य घायल जिन्हें हल्की चोटें आई हैं, उन्हें अच्छी स्थिति में बताया गया है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, हमला करने वाला आतंकी बेदोइन समुदाय का इजरायली नागरिक था। मारा गया हमलावरएमडीए ने बताया कि हमलावर को मार दिया गया है। यरुशलम पोस्ट ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक युवती को घटनास्थल पर इलाज के बाद अस्पताल भेजा गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में मौजूद सभी घायलों को गोली लगी है। वहीं, आतंकी हमले की वजह से शॉक में रहे लोगों को भी पैरामेडिक्स कर्मियों ने मदद की। 7 अक्टूबर की बरसी से पहले हमलाये हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन बाद 7 अक्टूबर को इजरायल के ऊपर हुए सबसे बड़े हमले की बरसी है। बीते साल 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला बोला था। इसमें 1200 लोग मारे गए थे। इसके अलावा हमास के आतंकी करीब 250 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। इसके जवाब में इजरायल ने गाजा में सैन्य अभियान शुरू किया था, जो अब तक जारी है। इजरायली अभियान में गाजा में करीब 42 हजार लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, अभी भी 97 बंधक हमास के कब्जे में हैं।
Loving Newspoint? Download the app now