Next Story
Newszop

'मेकर्स जान लें, ऐसी बकवास फिल्में कोई नहीं देखता', शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म की तारीफ पर सबने मचाया बवाल

Send Push
पिछले हफ्ते 11 जुलाई को एकसाथ कई फिल्में रिलीज हुईं जिनमें से एक अनिल और बोनी कपूर की भतीजी, संजय कपूर की बेटी और जान्हवी-खुशी की चचेरी बहन शनाया कपूर भी दिखीं। इस फिल्म को लेकर पूरे कपूर परिवार और मेकर्स को भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन लोगों ने जिस तरह से फिल्म को नकारा है वो हैरान करने वाला है। अब शनाया की डेब्यू की तारीफें सुनकर लोगों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाना शुरू कर दिया है।



दरअसल संतोष सिंह निर्देशित ये फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' पर उसी इश्क और मोहब्बत की परतें चढ़ाई गई हैं जो बरसों से बॉलीवुड की बुनियाद रही हैं। 'आशिकी', 'जब वी मेट', 'दिल तो पागल है', 'हम दिल दे चुके सनम', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'मैंने प्यार किया' जैसी अनगिनत फिल्में आई भी और लोगों के दिलों पर आज तक राज भी कर रही हैं। अब पिछले काफी समय से बॉलीवुड फैन्स का रुख बदला है और लगातार बायॉपिक से लेकर सीक्वल और वॉर फिल्में ही फिल्मों की फैक्ट्री में तैयार हो रही है। लंबे समय से बॉलीवुड स्टार किड्स को लेकर लोग उचाट रहे हैं और ये सब उनकी डेब्यू के साथ ही पूरी दुनिया को दिख रहा।



image

लोगों ने पूछा- ऐसी बकवास फिल्में कौन देखता है?

वहीं कुछ जगहों पर शनाया की एक्टिंग की तारीफें सुनकर लोग भड़क गए हैं। अब सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करना सुरू कर दिया है। एक यूजर ने कहा है- उनके लुक को छोड़िए, एक्टिंग कितनी पथेटिक है। वहीं कुछ ने दिलासा देते हुए कहा है कि हाल के समय में जो नेपो किड्स आए हैं उनसे कुछ बेहतर है इनकी एक्टिंग। कुछ ने तो साफ शब्दों में कहा है- नेपो किड बॉलीवुड की हत्या कर रहे। एक ने कहा- इस जमाने में आंखों पर पट्टी बांधने वाली...और बकवास फिल्में कौन देखता है? फिल्म बनाने वाले क्या सोच रहे थे? कई लोगों ने इसे पेड पीआर भी कहा है और लिखा है- ऐक्टर अपनी पहली ही फिल्म से ये सब करके अपनी विश्वसनीयता खो देते हैं। लोगों ने साफ कहा है- घटिया मूवी और घटिया एक्टिंग।



शनाया के साथ भी वही हुआ जो बाकी नेपो किड्स के साथ हुआ है

हाल के समय में खुशी कपूर, राशा थडानी, अमन देवगन, इब्राहिम अली खान, जुनैद खान जैसे सितारे जो बॉलीवुड के सुपरस्टार्स फैमिली से हैं, उनको लेकर लोगों ने जबरदस्त निराशा दिखाई। न तो किसी की फिल्म पसंद की गई और न ही इनकी एक्टिंग। अब इन सबके बीच संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने बॉलीवुड में एंट्री मारी, जो लंबे समय से अपनी डेब्यू को लेकर चर्चा में रही थीं। कहने में हर्ज नहीं कि इनके साथ भी वहीं हुआ है जो बाकियों के साथ हुआ। यानी लोगों ने इनकी फिल्म देखने से इनकार कर दिया और पिछले 5 दिनों से बॉ़क्स ऑफिस पर ये ना के बराबर कमाई कर रही है।

'आंखों की गुस्ताखियां' की क्या है कहानी इस फिल्म की कहानी ट्रेन के सीन से शुरू होती है, जिसमें दो अजनबी जहान (विक्रांत मैसी) और सबा शेरगिल (शनाया कपूर) एक -दूसरे से टकराते हैं। फिल्म में सबा ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है। दरअसल वो एक थिएटर आर्टिस्ट है और इस फिल्म में उसे बॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म में अंधी लड़की की भूमिका के लिए ऑजिशन देना है। जहान जो कि सिंगर और गीतकार भी है, वो वाकई नहीं देख पाता है और वो ये बात शबा को चाहकर भी नहीं बता पाता है। फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ जाती हैं और शबा तय करती है कि वैलेंटाइंस डे के दिन वो अपने आंखों की पट्टी हटा देंगी ताकि जहान को देख सकें और फिर इससे पहले कि असलियत पता लगता जहान उसे छोड़कर चला जाता है। लंबा समय बीत जाता है और शबा की शादी होने वाली होती है कि ऐन मौके पर जहान की एंट्री फिर से होती है।



शनाया इससे पहले भी कर चुकी हैं कुछ प्रॉजेक्ट्स

यहां ये भी बता दें कि शनाया ने बतौर एक्टर भले ये पहली फिल्म की हो लेकिन वो लंबे समय से इस इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं। उन्होंने चचेरी बहन जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। वहीं नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ चुकी हैं।

Loving Newspoint? Download the app now