नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन एनर्जी बिजनस से जुड़ी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं और इसके प्रमोटर्स भाइयों अनमोल जग्गी और पुनीत जग्गी को शेयर बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है। उन पर कंपनी फंड में गड़बड़ी करने का आरोप है। उन्होंने कंपनी को कार खरीदने के लिए मिले पैसों से गुरुग्राम में एक लग्जरी अपार्टमेंट और महंगे गोल्फ उपकरण खरीदे। गोल्फ उपकरण 26 लाख रुपये के थे। जेनसोल इंजीनियरिंग BluSmart को इलेक्ट्रिक गाड़ियां लीज पर देती थी। दोनों कंपनियों के बीच वित्तीय संबंध थे।मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु की कंपनी BluSmart ने निवेशकों से 4,100 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसमें कई मशहूर हस्तियों ने निवेश किया है। इनमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तना महेंद्र सिंह धोनी, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, जाने-माने बिजनसमैन संजीव बजाज और BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर शामिल हैं। दीपिका पादुकोण कंपनी की शुरुआती निवेशकों में से एक थीं। उनके परिवार के ऑफिस ने साल 2019 में इस कंपनी में 30 लाख डॉलर का निवेश किया था। यह एक एंजेल फंडिंग राउंड था। किस-किसका निवेशउसी राउंड में बजाज कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बजाज ने भी 30 लाख डॉलर का निवेश किया था। साथ ही ब्लूस्मार्ट में JITO Angel Network और रजत गुप्ता ने भी निवेश किया था। पिछले साल कंपनी ने प्री-सीरीज B फंडिंग में 24 मिलियन डॉलर जुटाए थे। इसमें धोनी के परिवार के ऑफिस, ReNew Power के सुमंत सिन्हा और एक स्विस एसेट मैनेजमेंट फर्म ने भाग लिया था। Gensol ने साथ ही IREDA और Power Finance Corporation (PFC) से 2021 और 2024 के बीच 978 करोड़ रुपये का लोन लिया था। इसका ज्यादातर हिस्सा 6,400 इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने के लिए था।प्राइवेट सर्किल के आंकड़ों के अनुसार जग्गी ब्रदर्स के पास ब्लूस्मार्ट में करीब 33% हिस्सेदारी है। इसी तरह सीरीज A राउंड में निवेशक बीपी वेंचर्स के पास कंपनी में 14.3% हिस्सेदारी है। हालांकि ब्लूस्मार्ट जेनसोल इंजीनियरिंग की औपचारिक सहायक कंपनी नहीं है। लेकिन सेबी की जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों कंपनियों के बीच गहरे वित्तीय संबंध हैं। जेनसोल और ब्लूस्मार्ट की सहायक कंपनियों के बीच 148 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन-देन हुआ। इससे साफ है कि दोनों के बीच कितने मजबूत संबंध हैं।
You may also like
राजस्थान के मुख्यमंत्री को जानलेवा धमकी, प्रदेश में सनसनी
आईपीएल प्लेऑफ से चूकेंगे डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
मानसून का अग्रगमन: अरब सागर में सक्रिय, केरल और महाराष्ट्र में संभावित आगमन तिथियाँ
न्यायिक समय-सीमा पर राष्ट्रपति की चिंता: क्या सर्वोच्च न्यायालय राज्यपाल-राष्ट्रपति की शक्तियों को नियंत्रित कर सकता है?
दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर : बारापुला फ्लाईओवर के ऊपर 200 टन वजन का स्टील स्पैन स्थापित