यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की 'वॉर 2' 14 अगस्त को थिएटर्स में उतारी गई थी। हिंदी के अलावा इसे तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया था। मूवी को आए तीन दिन ही हुए और इसकी कमाई में भारी गिरावट आ गई। ऋतिक रोशन, जूनिय एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन जहां 52 करोड़ रुपये था। वहीं ये दूसरे दिन बढ़कर 57 करोड़ हुआ था। मगर पहले शनिवार को ये मूवी दर्शकों को खींच नहीं सकी।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर War 2 को काफी फायदा मिला था। इसने बॉक्स ऑफिस पर तीनों भाषाओं में अच्छा परफॉर्म किया था। मगर जन्माष्टमी के कारण इस मूवी को ज्यादा दर्शक नहीं मिले। नतीजन Sacnik के मुताबिक, इसने करीब 33 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में इसकी कुल कमाई लगभग 142.35 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि रजनीकांत की 'कुली' से काफी कम है।
'वॉर 2' से आगे निकली रजनीकांत की 'कुली'
रजनीकांत, श्रुति हासन, नागार्जुन, सत्यराज स्टारर 'कुली' ने तीसरे दिन सभी भाषाओं में 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये भी 14 अगस्त को रिलीज हुई थी और इसने 65 करोड़ से ओपनिंग की थी। और दूसरे दिन इसने 54 करोड़ की कमाई की थी, जो कि 'वॉर 2' से 3 करोड़ रुपये पीछे थी। वहीं, पहले शनिवार को इसने 38.50 रुपये कमाए, और कुल कमाई अब इसकी 158.25 करोड़ रुपये हो गई, जिस हिसाब से इसने 'वॉर 2' को बुरी तरह पछाड़ दिया है।
'वॉर 2' ने 'सिकंदर' को पछाड़ा
'वॉर 2' भले साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मूवी से पीछे है। मगर इसने सलमान खान की 'सिकंदर' को पछाड़ दिया है। भाईजान की फिल्म के भारत में 110 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए अयान मुखर्जी की फिल्म आगे निकल गई है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि इसे पहले रविवार यानी चौथे दिन मुनाफा हो सकता है। जन्माष्टमी के व्रत के कारण जनता फिल्म को देखने नहीं पहुंची होगी लेकिन संडे को सबकी छुट्टी होने की वजह से इसके कलेक्शन में उछाल दर्ज की जा सकती है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर War 2 को काफी फायदा मिला था। इसने बॉक्स ऑफिस पर तीनों भाषाओं में अच्छा परफॉर्म किया था। मगर जन्माष्टमी के कारण इस मूवी को ज्यादा दर्शक नहीं मिले। नतीजन Sacnik के मुताबिक, इसने करीब 33 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में इसकी कुल कमाई लगभग 142.35 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि रजनीकांत की 'कुली' से काफी कम है।
'वॉर 2' से आगे निकली रजनीकांत की 'कुली'
रजनीकांत, श्रुति हासन, नागार्जुन, सत्यराज स्टारर 'कुली' ने तीसरे दिन सभी भाषाओं में 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये भी 14 अगस्त को रिलीज हुई थी और इसने 65 करोड़ से ओपनिंग की थी। और दूसरे दिन इसने 54 करोड़ की कमाई की थी, जो कि 'वॉर 2' से 3 करोड़ रुपये पीछे थी। वहीं, पहले शनिवार को इसने 38.50 रुपये कमाए, और कुल कमाई अब इसकी 158.25 करोड़ रुपये हो गई, जिस हिसाब से इसने 'वॉर 2' को बुरी तरह पछाड़ दिया है।
'वॉर 2' ने 'सिकंदर' को पछाड़ा
'वॉर 2' भले साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मूवी से पीछे है। मगर इसने सलमान खान की 'सिकंदर' को पछाड़ दिया है। भाईजान की फिल्म के भारत में 110 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए अयान मुखर्जी की फिल्म आगे निकल गई है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि इसे पहले रविवार यानी चौथे दिन मुनाफा हो सकता है। जन्माष्टमी के व्रत के कारण जनता फिल्म को देखने नहीं पहुंची होगी लेकिन संडे को सबकी छुट्टी होने की वजह से इसके कलेक्शन में उछाल दर्ज की जा सकती है।
You may also like
चंदेरी को पर्यटन तीर्थ क्षेत्र बनाने को राज्य मंत्री कृष्णा गौर से मिला प्रतिनिधिमंडल
संस्कारधानी में मध्य रात्रि से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की मची धूम सुबह तक रही
जिला चिकित्सालय में मरीजों को मिलेंगी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं: जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री ने श्रमिकों की मदद के लिए जारी की 24 करोड़ से अधिक की राशि
पर्यटन मंत्री ने किया 6.45 करोड़ की दो परियोजनाओं का शिलान्यास