'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आए अरमान मलिक और उनकी पत्नी पायल मलिक-कृतिका मलिक की मुश्किलें बढ़ता जा रही है। बीते दिन माता काली की तरह तैयार होने पर उन्होंने माफी मांगी थी और अपनी गलती मानी थी। अब उनके खिलाफ एडवोकेट दविंदर राजपूत ने पटियाला कोर्ट में एक याचिका दायर की है। आरोप है कि उन्होंने भारतीय विवाह कानून का उल्लंघन किया है।
अरमान मलिक ने पहले पायल मलिक से शादी की थी और बाद में बीवी की ही दोस्त कृतिका संग फेरे ले लिए थे। जबकि वह एक बच्चे के पिता था। अब याचिका में कहा गया है कि यूट्यूबर ने जो किया है वो संविधान और IPC के तहत एक जुर्म है। साथ ही उन्होंने मां काली का भेष धारण कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। इस कारण इन पर लीगल एक्शन होना चाहिए।
पायल मलिक की तबीयत बिगड़ी
वहीं, पायल मलिक की तबीयत बिगड़ गई। शुक्रवार को डिप्रेशन के कारण वह बीमार पड़ीं और उनको मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय प्रधान काली माता मंदिर खरड़ की तरफ से बताया गया है कि पायल की तबीयत फिलहाल ठीक है। घबराने की कोई बात नहीं है।
अरमान मलिक ने किया हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन
एडवोकेट दविंदर ने अरमान मलिक और पायल मलिक से जुड़ी शिकायत एसएसपी पटियाला को भी दी है। वकील का कहना है कि यूट्यूबर के परिवार के कारण पंजाब के हिंदू संगठनों में गुस्सा पसरा है। उन्होंने भी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि अरमान ने हिंद मैरिज एक्ट का उल्लंघन किया है। अरमान की तीसरी पत्नी होने का भी आरोप लगाया है।
अरमान मलिक ने पहले पायल मलिक से शादी की थी और बाद में बीवी की ही दोस्त कृतिका संग फेरे ले लिए थे। जबकि वह एक बच्चे के पिता था। अब याचिका में कहा गया है कि यूट्यूबर ने जो किया है वो संविधान और IPC के तहत एक जुर्म है। साथ ही उन्होंने मां काली का भेष धारण कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। इस कारण इन पर लीगल एक्शन होना चाहिए।
पायल मलिक की तबीयत बिगड़ी
वहीं, पायल मलिक की तबीयत बिगड़ गई। शुक्रवार को डिप्रेशन के कारण वह बीमार पड़ीं और उनको मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय प्रधान काली माता मंदिर खरड़ की तरफ से बताया गया है कि पायल की तबीयत फिलहाल ठीक है। घबराने की कोई बात नहीं है।
अरमान मलिक ने किया हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन
एडवोकेट दविंदर ने अरमान मलिक और पायल मलिक से जुड़ी शिकायत एसएसपी पटियाला को भी दी है। वकील का कहना है कि यूट्यूबर के परिवार के कारण पंजाब के हिंदू संगठनों में गुस्सा पसरा है। उन्होंने भी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि अरमान ने हिंद मैरिज एक्ट का उल्लंघन किया है। अरमान की तीसरी पत्नी होने का भी आरोप लगाया है।
You may also like
कैश फॉर क्वेरी घोटाले में महुआ मोइत्रा की बढ़ सकती है मुश्किल...सीबीआई ने लोकपाल को सौंपी जांच रिपोर्ट...जानें क्या है मामला?
बैल के हुंकार की आवाज, हर साल बढ़ता आकार, ढीले से 80 फीट ऊंची हो गई प्रतिमा, इस शिव मंदिर में होता है अनोखा चमत्कार
22 सितंबर को कोर्ट में सलमान बनाम सरकार! कांकाणी हिरण शिकार केस में ट्रांसफर पिटीशन और 'लीव टू अपील' पर होगी अहम सुनवाई
Investment Tips: महीने में एक लाख का वेतन, तब भी हाथ रहता है तंग, इस CA ने कारण ढूंढ लिया
चोर-चोर कहकर जिसेˈ पीटा फिर अगले दिन उसी को बना लिया दामाद… आधी रात को ऐसा क्या हो गया