सुमित शर्मा, फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद से एक खौफनाक घटना सामने आई है। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार हो बारिश की वजह से गंगा नदी उफान पर है। वहीं, सावन के महीने में बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। गंगा नदी उफान में होने की वजह से स्नान के लिए आने श्रद्धालुओं की जरा सी चूक उनकी जान भी ले सकती है। सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर फर्रुखाबाद के पंचाल घाट पर बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। गंगा नहाने के दौरान छह युवक गहरे में पानी के समा गए। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सकुशल बाहर निकाला।
कादरी गेट थाना क्षेत्र स्थित पंचाल घाट पर छह युवक गंगा नहाने के लिए पहुंचे थे। गंगा स्नान के दौरान एक युवक गहरे पानी में डूबने लगा। घाट पर मौजूद लोग शोर मचाने लगे, जिससे घाट पर अफरा-तफरी मच गई। साथी को गंगा में डूबते देख दूसरे युवक ने छलांग लगा दी। साथी को बचाने के चक्कर में वह भी डूबने लगा। दोनों को गंगा में डूबते देखकर तीसरे युवक ने भी छलांग लगा दी।
गोताखोरों ने निकाला बाहर
इसके बाद एक दूसरे को बचाने में सभी छह साथी गंगा के गहरे पानी में समा गए। पंचाल घाट पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए उतारा। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक-एक करके सभी को बाहर निकाला। वहीं, युवकों के परिजन घाट पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।
एक-एक कर गंगा में डूब
गंगा में डूबने वाले सभी युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गंगा के गहरे पानी से निकाले जाने के बाद पुलिस ने सभी युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक, सभी छह युवक सकुशल हैं। घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि पांच युवक किनारे बैठे थे, जबकि उनका एक साथी गंगा में नहा रहा था। जब वह डूबने लगा तो उसे बचाने की फिराक में एक-एक कर सभी युवक डूब गए।
कादरी गेट थाना क्षेत्र स्थित पंचाल घाट पर छह युवक गंगा नहाने के लिए पहुंचे थे। गंगा स्नान के दौरान एक युवक गहरे पानी में डूबने लगा। घाट पर मौजूद लोग शोर मचाने लगे, जिससे घाट पर अफरा-तफरी मच गई। साथी को गंगा में डूबते देख दूसरे युवक ने छलांग लगा दी। साथी को बचाने के चक्कर में वह भी डूबने लगा। दोनों को गंगा में डूबते देखकर तीसरे युवक ने भी छलांग लगा दी।
गोताखोरों ने निकाला बाहर
इसके बाद एक दूसरे को बचाने में सभी छह साथी गंगा के गहरे पानी में समा गए। पंचाल घाट पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए उतारा। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक-एक करके सभी को बाहर निकाला। वहीं, युवकों के परिजन घाट पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।
एक-एक कर गंगा में डूब
गंगा में डूबने वाले सभी युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गंगा के गहरे पानी से निकाले जाने के बाद पुलिस ने सभी युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक, सभी छह युवक सकुशल हैं। घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि पांच युवक किनारे बैठे थे, जबकि उनका एक साथी गंगा में नहा रहा था। जब वह डूबने लगा तो उसे बचाने की फिराक में एक-एक कर सभी युवक डूब गए।
You may also like
अगर इस रूप मेंˈ दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न, जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं
Aaj Ka Rashifal: आज बुध और चंद्रमा के शुभ संयोग से इन 6 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें सभी 12 राशियों का हाल
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20I के लिए टीम की घोषणा की
Aaj Ka Panchang: आज नाग पंचमी और मंगला गौरी व्रत एक साथ, जानिए आज दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त राहुकाल और चौघड़िया की पूरी जानकारी
'धरती पर किसी भी दस्तावेज को बनाया जा सकता है जाली'चुनाव आयोग