Next Story
Newszop

शुभमन गिल-जैक क्राउली विवाद पर दिग्गज का बयान, कहा- 7 मिनट तक चला ओवर, मजा आया

Send Push
लंदन: 10 जुलाई यानी गुरुवार से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। होम ऑफ क्रिकेट में चल रहे खेल के तीसरे दिन के आखिरी ओवर में जमकर ड्रामा हुआ, जिससे इस मैच का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ गया है। तीसरे दिन के अंतिम ओवर में हमको सब कुछ देखने को मिला।



समय बर्बाद कर रहे थे जैक क्राउली

दरअसल, पहली पारी में भारत ने भी इंग्लैंड की तरह 387 रन बनाए और ऑल आउट हो गया। हालांकि, मेहमान टीम लगभग पूरा दिन खेलने के बाद आउट हुई। कुछ 5 से 7 मिनट ही दिन खत्म होने के लिए बचे थे। इंग्लैंड के ओपनर्स बल्लेबाजी करने के लिए आ गए। जितना समय बाकी था, ऐसा लग रहा था कि कम से कम 2 ओवर तो भारतीय टीम करने में सफल रहेगी।



लेकिन, जैक क्राउली ने ऐसा होने नहीं दिया। इंग्लैंड नहीं चाहती थी कि वे एक ओवर से ज्यादा खेलें। ऐसे में जैक क्राउली ने काफी समय बर्बाद किया। इससे पूरी भारतीय टीम गुस्सा हो गई थी। खासकर शुभमन गिल की क्राउली से जमकर बहस बाजी हुई। उन्होंने क्राउली को उंगली भी दिखाई थी। इस आखिरी ओवर ड्रामे पर अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक्स पर ट्वीट किया है।



स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी ओवर के ड्रामे पर क्या कहा?

स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं धीमे खेल की शिकायत करता रहा हूं, इसलिए मुझे यह अजीब लग रहा है कि इस सीरीज का मेरा सबसे पसंदीदा ओवर, जो दिन का आखिरी ओवर था, वो 7 मिनट तक चला।' तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 2 रन था। आखिरी 2 दिन इस मैच के काफी ज्यादा रोमांचक होने वाले हैं।
Loving Newspoint? Download the app now