Next Story
Newszop

पीएम मोदी की मधुबनी यात्राः भाजपा के 'सीएम चेहरे' को मिलेगा बढ़ावा! जानिए बिहार के लिए क्या होगी खास 'सौगात'

Send Push
पटनाः बिहार की राजनीति में जिस तरह से सीएम के चेहरे को लेकर आपाधापी का माहौल है, उस खास समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आने को भाजपा के ताकत के इजहार के रूप में देखा जाने लगा है। आने से पहले और आने के बाद जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी बिहार को तोहफा दर तोहफा दे रहे हैं, उसे राजनीतिक जगत में सीएम फेस के बीच भाजपा के चेहरे चमकाने की कवायद करार दिया जा रहा है। यह कवायद चाहे किंग मेकर की हो या फिर भाजपा के एक्सेप्टेंस के लिए किया जा रहा हो, मगर यह बिहार की समाजवादी भूमि को भगवामय करने की सूक्ष्म चाल से जोड़ कर देखा जाने लगा है। मनरेगा मजदूरों पर मेहरबान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार भले 24 अप्रैल को आ रहे हों, पर उससे पहले बिहार को दिया सौगात पहले आ गया है। मसलन पीएम मोदी ने आने के पहले सबसे पहले बिहार के मनरेगा मजदूरों की सुनी।केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत धनराशि की पहली किस्त के भुगतान के लिए बिहार को 2,102.24 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी है। लगे हाथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार की जनता की तरफ से धन्यवाद भी दे डाला हैं। अमृत भारत ट्रेन की भी मिली सौगात पी एम मोदी अपने आने के पहले बिहार को अमृत भारत मेट्रो देने की पूरी तैयारी भी कर ली है। माना जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन के बाद पहली अमृत भारत (नमो भारत एक्सप्रेस) को झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पी एम मोदी हरी झंडी भी दिखाएंगे। पंचायती राज दिवस पर पंचायतों का करेंगे कल्याण 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी आगमन ‘पंचायती राज दिवस’ समारोह में भाग लेने को ले कर है। इस मौके पर एक रैली के जरिए अपार जनसमूह को संबोधित करेंगे। इस संबोधन में यह माना जा रहा है कि बाढ़ से निजात पीएम नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता होगी। मखाना पर विशेष दृष्टि का आख्यान भी होगा और इस मौके पर विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी पीएम मोदी के कर कमलों से होगा। एनडीए में एकता का प्रदर्शन बिहार में जिस तरह से प्रखंड से ले कर जिला स्तर पर एनडीए के सभी दल के नेता एक साथ मंच साझा कर रहे एनडीए में एकता का प्रदर्शन कर रहे हैं। मधुबनी का मंच भी एनडीए की विशाल एकता का गवाह बनेगा। मिली जानकारी के अनुसार मंच पर भाजपा, सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ,हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के शीर्ष नेता इस मंच से एकजुटता का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
Loving Newspoint? Download the app now