अक्सर दुबई घूमने आए लोग बुर्ज खलिफा के सामने तस्वीरें खिंचवाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। दुबई में कई ऐसी ऊंची इमारतें हैं, जहां से बुर्ज खलिफा का व्यू एकदम क्लियर और सुंदर आता है। इन्हीं में से एक फेमस बिल्डिंग है 'द एड्रेस स्काई व्यू होटल'इस होटल की 53वीं मंजिल पर एक ग्लास की स्लाइड है, जिसकी राइड लेने कई टूरिस्ट आते हैं। ये स्लाइड 53वीं मंजिल से 52वीं मंजिल तक ले जाती है। जिससे डाउनटाउन दुबई का सुंदर नजारा दिखता है। कई लोग यहीं स्लाइड कर के मजेदार रील शूट करते हैं। Reel के चक्कर में गिर गई दीदीएक ऐसी ही दुबई घूमने आई टूरिस्ट ने इस स्लाइड पर फिसलते हुए रील बनाने का सोचा, लेकिन बेचारी का गंदा वाला पोपट हो गया। लड़की एक बॉडीकॉन ड्रेस में मैट पर बैठकर इस स्लाइड से फिसलते हुए रील बनवाती है। लेकिन जैसे ही वो स्लाइड करना शुरू करती है, पलक झपकते ही उसका बैलेंस बिगड़ता है और वो उलट-पुलट कर फिसलते हुए नीचे गिर जाती है। देखें वायरल वीडियो
वीडियो में गिरते समय लड़की की चीखें सुनाई देती है। वो गिरते पड़ते 52वे फ्लोर पर पहुंच जाती है। वीडियो बनाने वाला शख्स उससे पूछता है कि क्या वो ठीक है। जिसपर उसकी दबी हुई आवाजें सुनाई देती हैं। लड़की रील बनाने के धुन में अपना पोस्चर सही नहीं रखती है, जिसके चलते उसका बैलेंस बिगड़ता है और वो गिर जाती है। लोगों ने ली कैमरामैन की मौजये वीडियो @NoCapMediaa नाम के एक्स पेज से शेयर किया गया है। वीडियो पर 1 करोड़ 5 लाख से ज्यादा व्यूज हैं। लोगों ने वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उसने वीडियो के चक्कर में अपना सिर घुमाया और फिर वो गिर गई।' दूसरे ने लिखा, 'कैमरामैन को लड़की से ज्यादा बुर्ज खलिफा के व्यू की पड़ी थी।'Bro pic.twitter.com/808ePB9XTX
— Wild content (@NoCapMediaa) May 14, 2025
You may also like
पाकिस्तान में खेलेंगे बांग्लादेशी सितारे? भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान जाने को तैयार बांग्लादेश टीम, सरकार से मिली हरी झंडी
Donald Trump Backtracked From His Statement On Mediation Between India And Pakistan : मैं यह नहीं कह रहा कि…भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे डोनाल्ड ट्रंप
IPL 2025: जाने कैसे लखनऊ सुपर जायंट्स अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है?
क्या हवा महल सच में है भूतिया? वीडियो में जानिए उन रहस्यमय घटनाओं के बारे में जो सैलानियों को हिला कर रख देती हैं
क्या हवा महल सच में है भूतिया? वीडियो में जानिए उन रहस्यमय घटनाओं के बारे में जो सैलानियों को हिला कर रख देती हैं