Top News
Next Story
Newszop

IPO Calendar: अगले हफ्ते खुलेंगे दो नए आईपीओ, पैसा लगाने के लिए रखें तैयार, 6 की होगी लिस्टिंग

Send Push
नई दिल्ली: अगले हफ्ते दो आईपीओ खुलने जा रहे हैं। पिछले महीने आईपीओ की झड़ी लगने के बाद इस हफ्ते आईपीओ की संख्या कम है। जो दो आईपीओ अगले हफ्ते खुलेंगे, उनमें से एक मेन बोर्ड और दूसरा एसएमई बोर्ड से है। वहीं दूसरी ओर अगले हफ्ते 6 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। लिस्टिंग होने वाले सभी आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इस महीने कुछ बड़ी कंपनियों के आईपीओ भी खुलेंगे। सेबी से इन्हें मंजूरी भी मिल चुकी है।आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करना काफी लोग पसंद करते हैं। इसका कारण है कि लिस्टिंग पर काफी आईपीओ निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे देते हैं। कई आईपीओ तो 100 फीसदी प्रीमियम से भी ज्यादा पर लिस्ट होते हैं। ऐसे में निवेशकों का पैसा एक ही दिन में दोगुने से ज्यादा हो जाता है। पिछले हफ्ते केआरएन हीट एक्सचेंजर का आईपीओ करीब 114 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। अगर लिस्टिंग अच्छी न हो तो कई बार आईपीओ में निवेश घाटे का भी सौदा हो जाता है। 1. Garuda Construction and Engineeringमेन बोर्ड के इस आईपीओ का इश्यू साइज 264.10 करोड़ रुपये है। इसमें 173.85 करोड़ रुपये के 1.83 करोड़ फ्रेश इश्यू जारी होंगे। वहीं 90.25 करोड़ रुपये के 95 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किए जाएंगे। यह आईपीओ निवेश के लिए 8 अक्टूबर को खुलेगा। निवेशक इसके लिए 10 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। अलॉटमेंट 11 अक्टूबर को होगा। वहीं लिस्टिंग 15 अक्टूबर को होगी। शेयर का प्राइज बैंड 92 से 95 रुपये के बीच है। एक लॉट में 157 शेयर हैं। इसके लिए निवेशकों को 14,915 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट बुक करा सकता है। क्या करती है कंपनी?यह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। इसकी स्थापना 2010 में हुई थी। यह कंपनी रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल आदि प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन करती है। साथ ही यह इंफ्रास्ट्रक्चर और हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट के लिए सर्विस भी मुहैया कराती है। कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल को पूरा करने, कुछ अधिग्रहण करने और सामान्य कॉर्पोरेट के लिए करेगी। 2. Shiv Texchem Limitedयह एसएमई बोर्ड का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 101.35 करोड़ रुपये है। कंपनी 61.06 लाख शेयर जारी करेगी जो पूरी तरह फ्रेश होंगे। ओएफएस के तहत कोई भी शेयर जारी नहीं किया जाएगा।यह आईपीओ भी निवेश के लिए 8 अक्टूबर को खुलेगा। निवेशक 10 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। अलॉटमेंट 11 अक्टूबर को होगा। लिस्टिंग 15 अक्टूबर को होगी। शेयर का प्राइज बैंड 158 से 166 रुपये के बीच रखा गया है। एक लॉट में 800 शेयर हैं। इसके लिए निवेशकों को 1,32,800 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक सिर्फ एक लॉट की बुक करा सकेगा। क्या करती है कंपनी?यह कंपनी हाइड्रोकार्बन बेस्ड केमिकल को इंपोर्ट और डिस्ट्रिब्यूट करती है। इस केमिकल का इस्तेमाल कई तरह की इंडस्ट्री में कच्चे माल के तौर पर किया जाता है। कंपनी की स्थापना 2005 में हुई थी। आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी लंबे समय के लिए वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करेगी। साथ ही इस रकम का इस्तेमाल जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा। इन आईपीओ की होगी लिस्टिंगअगले हफ्ते 6 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। ये सभी आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इनमें एचवीएक्स टेक्नोलॉजीज, साज होटल्स, सुबाम पेपर्स, पैरामाउंट डाई टेक, नियोपोलिटन पिज्जा और क्याती ग्लोबल वेंचर्स शामिल हैं।
Loving Newspoint? Download the app now