मंगल गोचर से वृषभ राशि को मिलेगा मंगलकारी परिणाम
मंगल का गोचर 28 जुलाई से आपकी राशि से पंचम भाव में होगा। ऐसे में आपकी लव लाइफ में प्रैम और उत्साह का संचार होगा। आपको शिक्षा के क्षेत्र में भी अनुकूल परिणाम प्राप्त होगा। जो जातक विदेश में शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं उनको मंगल गोचर से लाभ मिलेगा। आप इस समय कोई साहसिक फैसला लेकर भी लाभ उठा पाएगे। जो लोग प्रॉपर्टी से संबंधित काम करते है उनके लिए लाभ की स्थिति बनेगी। मकान और गृहनिर्माण संबंधित मामलो में धन खर्च होगा लेकिन आपको खुशी मिलेगी। कोई संपत्ति संबंधी विवाद चल रहा है तो इसका हल निकल सकता है।
मंगल गोचर से मिथुन राशि के जातक पाएंगे सुख लाभ

मिथुन राशि के लिए मंगल का गोचर लाभ और सुख का सृजन करेगा। आपको इस समय वाहन और बिजली के उपकरण की खरीदारी कर सकते है। आपके घर में भौतिक सुख साधनों की वृद्धि होगी। आपको माता और मातृपक्ष से लाभ मिल सकता है। आप इस समय बिजनेस में अच्छी कमाई कर पाएगे। किसी कारण से यात्रा का भी संयोग बनेगा। जो लोग नौकरी में बदलाव के लिए प्रयास कर रहे हैं उनको कोई अच्छा मौका मिल सकता है।
मंगल गोचर से कर्क राशि को मिलेगा फायदा
मंगल गोचर का लाभ कर्क राशि के जातको को भी मिल रहा है। कन्या राशि में मंगल का गोचर आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा, ऐसे में आपके आपके अंदर साहस और उत्साह का संचार बना रहेगा। जो काम आपके लिए कठिन बना हुआ था वह काम भी आपका आसानी से पूरा हो जाएगा। आपको बड़े भाई बहनों से सहयोग मिलेगा। कामकाज के सिलसिले में यात्रा का संयोग बन सकता है जो आपके लिए फायदेमंद होगा। ससुराल पक्ष के संबंधियों से भी आपका मधुर संबंध बना रहेगा और इनसे मिलने जुलने का संयोग बन सकता है। जो लोग प्रॉपर्टी में निवेश के लिए प्रयास कर रहे है उनको सफलता मिलेगी।
मंगल गोचर से वृश्चिक राशि की कमाई में वृद्धि

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए मंगल का गोचर बहुत ही शुभ रहेगा। मंगल आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में संचार करेंगे। राशि स्वामी मंगल का आय स्थान में होना आपकी कमाई में वृद्धि का संयोग बना रहा है। आपको अप्रत्याशित लाभ मिलेगा। जो लोग होटल, अग्नि और साहसिक और प्रशासनिक कार्यों से जुड़े हुए हैं उनके लिए मंगल का यह गोचर विशेष रूप से लाभदायक रहेगा। चिकित्सकों और दवाइयो के कारोबार से जुड़े जातकों के लिए भी मंगल का यह गोचर लाभदायक होगा। आपको वैवाहिक जीवन में प्रेम और खुशी मिलेगी। वैवाहिक जीवन में प्रेम और उत्साह बना रहेगा। आप किसी रोमांचक यात्रा का भी आनंद ले सकते हैं।
मंगल गोचर से मकर राशि वालों चमकेगा भाग्य
मंगल का गोचर मकर राशि से भाग्य भाव में होगा। मंगल मकर राशि में उच्च के माने जाते हैं और मकर राशि के लिए शुभ रहते हैं। ऐसे में मंगल का मकर राशि से भाग्य स्थान में गोचर करना इनके भाग्य में वृद्धि कर रहा है। आपको धार्मिक कार्यो में और शुभ कार्यो में भाग लेने का मौका मिलेगा। शिक्षा और करियर में आपको उन्नति का मौका मिल सकता है। आप अपने पूर्व में किए गए निवेश और कार्यों का भी शुभ परिणाम पाएंगे। खेल और प्रशासनिक कार्यों से जुड़े जातको के लिए मंगल का यह योग बहुत ही शुभ रहेगा। आपको थोड़े प्रयास में भाग्य बड़ी सफलता दिलाकर हैरान कर सकता है। घर परिवार में मान सम्मान पाएगे।
You may also like
ऑडियो पॉडकास्ट पर बोले करण जौहर, 'इसमें कैमरा नहीं, इसलिए होती है सिर्फ दिल और दिमाग की बात'
हरीश रावत ने धनखड़ के इस्तीफे पर उठाया सवाल, बिहार की राजनीति को बताया वजह
भारत के 'पगनिनी' एल. सुब्रमण्यम : 6 साल की उम्र में दिया पहला परफॉर्मेंस, ग्रैमी में भी बजा था 'वायलिन' का डंका
Pune Bhatghar Dam: पुणे के भाटघर डैम का पानी अचानक हो गया हरा, डरे लोग, वजह सामने आई
आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-26: महत्वपूर्ण तिथियाँ और विवरण