पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा टल गया। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-5009 की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बुधवार की सुबह उड़ान भरते ही विमान में कंपन महसूस हुआ। इसके बाद पायलट ने तुरंत निर्णय लेते हुए विमान को सुरक्षित रनवे पर उतारा। विमान में कुल 175 लोग सवार थे। घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
उड़ान के तुरंत बाद महसूस हुआ कंपन
बुधवार सुबह 8:45 बजे पटना से उड़ान भरते ही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-5009 में कंपन महसूस किया गया। पायलट ने तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया और विमान कुछ ही मिनटों बाद पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया। विमान में क्रू समेत कुल 175 लोग सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
पक्षी से टकराया था विमान, जांच जारी
पटना एयरपोर्ट निदेशक के.एम. नेहरा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान के इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना पायलट ने दी थी। बाद में जांच में यह सामने आया कि विमान उड़ान के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा गया था। रनवे पर मृत पक्षी के अवशेष भी बरामद हुए हैं। एयरक्राफ्ट की विस्तृत जांच की गई है।
Video
पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, अगर फ्लाइट का पायलट समय पर निर्णय नहीं लेता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। पायलट की सतर्कता और तेज निर्णय क्षमता की वजह से सभी यात्रियों की जान बच गई। फिलहाल इंडिगो की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इससे पहले जून में भी पटना से रांची जा रही एक फ्लाइट पक्षी से टकराई थी और उसकी भी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
उड़ान के तुरंत बाद महसूस हुआ कंपन
बुधवार सुबह 8:45 बजे पटना से उड़ान भरते ही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-5009 में कंपन महसूस किया गया। पायलट ने तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया और विमान कुछ ही मिनटों बाद पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया। विमान में क्रू समेत कुल 175 लोग सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
पक्षी से टकराया था विमान, जांच जारी
पटना एयरपोर्ट निदेशक के.एम. नेहरा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान के इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना पायलट ने दी थी। बाद में जांच में यह सामने आया कि विमान उड़ान के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा गया था। रनवे पर मृत पक्षी के अवशेष भी बरामद हुए हैं। एयरक्राफ्ट की विस्तृत जांच की गई है।
Video
पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, अगर फ्लाइट का पायलट समय पर निर्णय नहीं लेता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। पायलट की सतर्कता और तेज निर्णय क्षमता की वजह से सभी यात्रियों की जान बच गई। फिलहाल इंडिगो की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इससे पहले जून में भी पटना से रांची जा रही एक फ्लाइट पक्षी से टकराई थी और उसकी भी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
You may also like
दुकानदार से ठगी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में हड़ताल पर रहे 40 हजार बैंककर्मी, 8500 शाखाओं में कामकाज प्रभावित
केवल पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं, उनका संरक्षण और रख रखाव भी आवश्यक : राकेश सचान
नौ माह से पांच साल तक बच्चों के लिए नौ बार विटामिन ए की खुराक अनिवार्य
महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मैच नामीबिया से