Next Story
Newszop

Miss You Papa! व्हाट्सएप पर स्टेट्स डालकर फंदे से झूला सचिन, बेटे को देख बदहवास हुई मां

Send Push
सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है। कानपुर मे एक युवक ने व्हाट्सएप स्टेट्स पर मिस यू पापा लगाकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। युवक पिता की मौत से डिप्रेशन में था। बीते 20 जुलाई को कैंसर से पिता की मौत हो गई थी। सुसाइड की सुचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेनसिक टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।



रायपुरवा थाना क्षेत्र स्थित भन्नानापुरवा निवासी सचिन (23) राजमिस्त्री का काम करता था। सचिन के परिवार में बड़ा भाई सौरभ, छोटा भाई सुजल और मां रीता के साथ साथ रहता था। गुरुवार को छोटे भाई सुजल ने भाई सचिन का शव फंदे से लटका देखा तो उठने शोर मचाकर परिजनों को घटना की सुचना दी। परिजन फ़ौरन सचिन को एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



मां हुई बहवास

परिवार में पहले पिता राजकुमार और फिर सचिन की मौत से कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सुचना पुलिस को दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया। पुलिस ने वारदात स्थल की जांच पड़ताल की लेकिन किसी तरह का सुसाइड नोट ने मिला। वहीं मां रीता बेटे की मौत से बदहवास हो गई। सचिन राजमिस्त्री का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था।



डिप्रेशन में था सचिन

रायपुरवा थाना प्रभारी के मुताबिक पिता की मौत के बाद से सचिन अवसाद में चल रहा था, जिसकी वजह से उसने सुसाइड कर लिया। मृतक के भाई ने बताया कि सचिन सबसे ज्यादा पिता को प्यार करता था। उनकी बीते 20 जुलाई को कैंसर से मौत हो गई थी। इसके बाद से भाई गुमसुम रहता था। किसी से बात भी करता था। उसने काम पर जाना भी छोड़ दिया था। सचिन ने अपने व्हाट्सएप पर मिस यू पापा का स्टेट्स लगाया था।

Loving Newspoint? Download the app now