नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते लेवल को लेकर चिंता जताई है। केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर यहां के लोगों की जीवन प्रत्याशा को कम कर रहा है। गडकरी गौतमबुद्ध नगर में 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' नामक पौधारोपण अभियान में हिस्सा लेने आए हुए थे। इस दौरान गडकरी ने ऐसी बात कही जो दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर होती स्थिति का जीता -जागता सबूत है।
'दिल्ली आने से पहले जाने का टिकट '
नितिन गडकरी ने दिल्ली के प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा कि मैं दिल्ली में दो या तीन दिन ही रहता हूं। जब आता हूं तो सोचता हूं कि कब यहां से जाना है। मैं पहले जाने का टिकट निकालता हूं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपको इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए। दिल्ली में जो प्रदूषण है, उसके कारण आम आदमी का जीवन कम होता जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के चार लैंडफिल साइट से लगभग 80 लाख टन कचरे का उपयोग हाईवे निर्माण के लिए किया जाता है। उन्होंने दावा किया कि हमने गाजीपुर लैंडफिल की ऊंचाई 7 मीटर कम कर दी है।
अभी कार्रवाई नहीं तो उठाना होगा जोखिम
गडकरी ने बताया कि 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत लगाए गए सभी पौधों को ई-टैग किया जाएगा। इससे पेड़ों की देखभाल अच्छे से हो सकेगी। उन्होंने कहा कि यह हमें पौधे के उचित विकास को सुनिश्चित करने में मदद करेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है। अगर हमने अभी कार्रवाई नहीं की, तो हम नोएडा जैसी जगहों पर मौजूद प्राकृतिक जीवन को खोने का जोखिम उठाते हैं। इसे बचाना हमारा काम है।
'दिल्ली आने से पहले जाने का टिकट '
नितिन गडकरी ने दिल्ली के प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा कि मैं दिल्ली में दो या तीन दिन ही रहता हूं। जब आता हूं तो सोचता हूं कि कब यहां से जाना है। मैं पहले जाने का टिकट निकालता हूं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपको इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए। दिल्ली में जो प्रदूषण है, उसके कारण आम आदमी का जीवन कम होता जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के चार लैंडफिल साइट से लगभग 80 लाख टन कचरे का उपयोग हाईवे निर्माण के लिए किया जाता है। उन्होंने दावा किया कि हमने गाजीपुर लैंडफिल की ऊंचाई 7 मीटर कम कर दी है।
📍𝐆𝐫. 𝐍𝐨𝐢𝐝𝐚 | Live from Plantation Drive Program ‘Ek Ped Maa Ke Naam 2.0’ during Swachhata Hi Seva 2025 Campaign. #EkPedMaaKeNaam #SwacchataHiSeva https://t.co/pqZSBQvRfj
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 8, 2025
अभी कार्रवाई नहीं तो उठाना होगा जोखिम
गडकरी ने बताया कि 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत लगाए गए सभी पौधों को ई-टैग किया जाएगा। इससे पेड़ों की देखभाल अच्छे से हो सकेगी। उन्होंने कहा कि यह हमें पौधे के उचित विकास को सुनिश्चित करने में मदद करेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है। अगर हमने अभी कार्रवाई नहीं की, तो हम नोएडा जैसी जगहों पर मौजूद प्राकृतिक जीवन को खोने का जोखिम उठाते हैं। इसे बचाना हमारा काम है।
You may also like
ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी की, जानें क्या कहा उन्होंने!
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू के रिश्ते की नई तस्वीरें वायरल
केएल राहुल और जडेजा के पास है लॉर्ड्स में इतिहास रचने का मौका, सचिन तेंदुलकर को छोड़ सकते हैं पीछे
भारत-ब्राजील साझेदारी को नई ऊंचाई, व्यापार लक्ष्य 20 अरब डॉलर, हुए अच्छे समझौते
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार