Next Story
Newszop

प्रियंका ने दिखा दी निक जोनस संग बेहद करीबी पलों की झलकियां, 20 स्लाइड में से तीसरे वीडियो पर अटकी सबकी नजर

Send Push
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में 18 जुलाई को अपनी फैमिली के साथ बीच पर अपना बर्थडे वैसे ही मनाया जिस तरह वो इसे सेलिब्रेट करना चाहती थीं। प्रियंका के साथ इस मौके पर हसबैंड निक जोनस और बेटी मालती मैरी जोनस के साथ परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त भी थे, जिनकी झलकियां वो दिखा चुकी हैं।



देसी गर्ल ने इस हॉलीडे की कई झलकियां शेयर कीं जिसमें प्री बर्थडे इवनिंग से लेकर बर्थडे के दिनों पर भी मस्ती की खूबसूरत तस्वीरें मौजूद हैं। प्रियंका ने बाकी सितारों के तरह इस खास मौके को इंडस्ट्री के लोगों के साथ बड़ी पार्टियां करते हुए नहीं बल्कि केवल अपने नजदीकी लोगों के साथ कुछ खास वक्त गुजारते हुए बिताया।





निक के साथ बेहद करीबी पलों की झलकियां

एक्ट्रेस ने कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें कुछ तस्वीरें उनके और निक के साथ बेहद करीबी पलों की झलकियां दिखाती हैं। वहीं बेटी मालती को बीच पर बड़ा शंख मिला, जिसे लेकर वो व्यस्त दिखीं।





बता दें कि प्रियंका ने पिछले दिनों अपना 43वां जन्मदिन मनाया है। प्रियंका ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कुल 20 तस्वीरें शेयर की हैं जसमें से दो वीडियोज़ हैं। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'सपना, अब तक की सबसे बेहतरीन बर्थडे ट्रिप/ गर्मी की छुट्टियों को अलविदा!'



सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर लोगों ने खूब सारे कॉमेंट किए हैं। एक ने लिखा है- तीसरी स्लाइड को देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रियंका कह रही हों - ये मेरा है। एक ने कहा- तीसरी पोस्ट बेवजह है प्रियंका, सच में। वहीं काफी लोगों ने इस खूबसूरत फैमिली के लिए ढेर सारा प्यार बरसाया है। कुछ ने कहा है- क्या अमेजिंग बर्थडे है। एक और ने कहा- आप सभी के लिए, खासकर महिलाओं के लिए, कड़ी मेहनत करने और असंभव को संभव बनाने की प्रेरणा हैं, हम सभी भारतीय आपसे प्रेरणा लेते हैं। कुछ ने कहा है- इसे कहते हैं एक कम्प्लीट और खुशहाल जीवन, जो कुछ ऐसा ही दिखता है।

Loving Newspoint? Download the app now