Next Story
Newszop

महाराष्ट्र के नागपुर से 50-50 हजार के इनामी दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या कर हुए थे फरार, UP STF को मिली कामयाबी

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हत्या के मामले में वांछित और 50-50 हजार रुपये के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रतापगढ़ निवासी जुनैद अहमद और परवेज अहमद के रूप में हुई है।



एसटीएफ टीम ने दोनों आरोपियों को 24 अगस्त को दोपहर 1:15 बजे नागपुर सिटी (महाराष्ट्र) से पकड़ा है। ये दोनों आरोपी प्रतापगढ़ जिले के थाना मान्धाता में दर्ज मुकदमें में वांछित चल रहे थे। एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी जुनैद अहमद ने बताया कि साल 2005 में पानी निकासी के विवाद में उसके पिता की हत्या गांव के शमीम अहमद और बसारत अली ने कर दी थी। इसी रंजिश के चलते 26 दिसंबर 2024 को उसने अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें मो. शमीम अहमद की मौत हो गई थी।



पुलिस जांच में जुटीइस मामले में इसके दो भाई दिलशाद और फुल्लू पहले ही जेल जा चुके हैं। घटना के बाद से जुनैद और परवेज नागपुर में छिपकर रह रहे थे। इसी बीच एसटीएफ प्रयागराज टीम को आरोपियों की सूचना मिली थी।



अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव और पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर जय प्रकाश राय और इंस्पेक्टर प्रमोद के नेतृत्व में टीम ने नागपुर जाकर दोनों आरोपियों को धरदबोचा लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को प्रतापगढ़ के थाना मान्धाता में दर्ज मुकदमे में दाखिल किया जाएगा। आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now