Top News
Next Story
Newszop

Bihar: खेत में खाद डालने से पहले किसान सावधान! फसल को फायदा होने की जगह हो जाएगा नुकसान, जानें पूरा खेल

Send Push
अररिया: बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी पंचायत के धनपुरा वार्ड संख्या 13 में कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी की। वहां टीम को नकली खाद बनाने की फैक्ट्री मिली है। रविवार को कृषि विभाग की टीम ने फारबिसगंज थाना पुलिस के साथ गोदाम में छापेमारी कर 87 बोरा पोटाश, नमक का खाली बोरा, रेड ऑक्साइड का पैकेट, मिक्सिंग मशीन, सिलाई मशीन को जब्त किया है। मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार मौजूद रहे। कृषि विभाग की टीम रही मौजूद छापेमारी के दौरान कृषि समन्वयक अनुज कुमार निराला, नवीन कुमार राय, प्रदीप कुमार, किसान सलाहकार कुंदन देव, मुकेश देव, फारबिसगंज थाना से सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, अवधेश कुमार सिंह, राजा बाबू और टाइगर मोबाइल के जवान मौजूद रहे। नकली खाद बनाने का काम जिस मकान में हो रहा था, वह फारबिसगंज के पुस्तकालय रोड वार्ड संख्या छह के रहने वाले भोला प्रसाद साह की पत्नी शीला देवी के नाम से है। आवासीय मकान में फैक्ट्री मकान को मालिकों की ओर से मटियारी वार्ड संख्या चार के रहने वाले सत्यनारायण मंडल पिता -पूजानंद मंडल को किराए पर दिया गया था। बीती रात ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मटियारी के धनपुरा गांव में नकली खाद बनाया जाता है। सूचना पर रात में ढाई बजे पुलिस के साथ कृषि विभाग की टीम गई थी। विभाग के अधिकारियों ने वहां ताला लगा था। उसके बाद सुबह पहुंचे अधिकारियों ने ताला तोड़कर वहां छापेमारी की। नकली खाद जब्त जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि रबी के मौसम में नकली खाद बनाने का काम होता है। उस दौरान विभाग की ओर से ऐसी कार्रवाई की जाती है। लेकिन इस बार शुरुआती समय में ही नकली खाद बनाने वालों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया है। जिसके तहत हुई छापेमारी में 87 बोरा नकली खाद बरामद किया गया है। जिसका सैंपल कलेक्ट करके लैब टेस्ट के लिए पटना भेजा जाएगा। कृषि विभाग की कार्रवाई जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि पोटाश बनाया जा रहा है। रेड ऑक्साइड में नमक मिलाकर अवैध रूप से यहां पोटाश निर्माण का काम किया जा रहा था, जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। ध्यान रहे कि ऐसे खाद को किसान अपने खेतों में प्रयोग करते हैं और अपनी फसल को चौपट कर बैठते हैं। कृषि विभाग की इस कार्रवाई की चारों तरफ तारीफ हो रही है।
Loving Newspoint? Download the app now