सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के क्लाइमैक्स की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसका निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं। ये फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर बेस्ड है। फिल्म में सलमान लीड रोल में दिखेंगे। इस फिल्म के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग शुरू हो गई है और सलमान ने क्लैप बोर्ड के साथ अपनी झलक भी दिखाी है।
सलमान खान ने लद्दाख में अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और टीम क्लाइमैक्स सीन्स को प्रायॉरिटी दे रही है। ऐसा करने के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि खराब मौसम की वजह से फिल्म की शूटिंग में आनेवाली किसी भी रुकावट से पहले इसके सबसे अहम हिस्से पहले शूट हो सकें। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए चित्रांगदा सिंह भी लद्दाख पहुंच चुकी हैं।
अनप्रेडिक्टेबल मौसम की वजह से लिया गया ये फैसलाइंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'बैटल ऑफ गलवान' का क्लाइमैक्स फिल्म के सबसे जरूरी हिस्सों में से एक है। ये सीन के हिसाब से और इमोशंस दोनों के नजरिए से सबसे जरूरी है। लेह और लद्दाख के अनप्रेडिक्टेबल मौसम को देखते हुए प्रड्यूसर्स ये पक्का करना चाहते हैं कि इनके सीन्स की क्वॉलिटी के साथ कोई समझौता न हो। इसलिए वे इस शेड्यूल के दौरान ही जितना संभव हो सके, इसे पूरा करने की योजना बना रहे हैं।
सलमान खान फौज की वर्दी में मूंछों के साथ दिख रहेखबर है कि टीम ने अगले दो से तीन हफ्तों में क्लाइमैक्स की शूटिंग करने का प्लान बना रखा है। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इस शूटिंग के शुरू होने की जानकारी फैन्स को भी दी है और क्लैप बोर्ड के सात अपनी झलक दिखाई है। इस तस्वीर में सलमान खान फौज की वर्दी में मूंछों के साथ दिख रहे हैं। वहीं इस तस्वीर में सलमान के चेहरे पर बहता खून भी दिख रहा है, जो अब काला पड़ गया है। सलमान का ये अवतार उनके 'दबंग' वाले लुक की याद दिला रहा।
'ये फिजिकली चुनौतीपूर्ण है'हाल ही में सलमान खान ने लद्दाख में शूटिंग की चुनौतियों के बारे में बताया था। उन्होंने PTI को बताया था, 'ये फिजिकली चुनौतीपूर्ण है। पहले, मैं एक भूमिका के लिए कुछ हफ्तों की ट्रेनिंग लेता था। अब इसमें ज्यादा समय लगता है। इस फिल्म में बहुत कुछ चाहिए जैसे- दौड़ना, लात-घूंसे चलाना और साथ ही ऊंचाई और बर्फीले पानी जैसी विपरीत परिस्थितियों का सामना करना।
इस फिल्म से 'सिकंदर' वाली कमियां पूरी कर लेंगे?'बैटल ऑफ गलवान' के फर्स्ट लुक ने ऑनलाइन खूब सुर्खियां बटोरी हैं। मोशन पोस्टर में सलमान खून से लथपथ, युद्ध में घायल, वर्दी पहने, मूंछों वाले अवतार में दिखे जिनमें देशभक्ति के भाव खूब दिख रहा है। फैन्स मान रहे हैं कि सलमान अपनी इस फिल्म से 'सिकंदर' वाली कमियां पूरी कर लेंगे।
सलमान रियलिटी शो ' बिग बॉस 19' में भीबता दें कि 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के साथ-साथ सलमान रियलिटी शो ' बिग बॉस 19' में भी व्यस्त हैं। दोनों प्रोजेक्ट्स को बैलेंस करने से पहले से ही व्यस्त शेड्यूल और भी चुनौतियों से भरी नजर आ रही है।
सलमान खान ने लद्दाख में अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और टीम क्लाइमैक्स सीन्स को प्रायॉरिटी दे रही है। ऐसा करने के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि खराब मौसम की वजह से फिल्म की शूटिंग में आनेवाली किसी भी रुकावट से पहले इसके सबसे अहम हिस्से पहले शूट हो सकें। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए चित्रांगदा सिंह भी लद्दाख पहुंच चुकी हैं।
#BattleOfGalwan pic.twitter.com/sj4iy4SXaz
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 9, 2025
अनप्रेडिक्टेबल मौसम की वजह से लिया गया ये फैसलाइंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'बैटल ऑफ गलवान' का क्लाइमैक्स फिल्म के सबसे जरूरी हिस्सों में से एक है। ये सीन के हिसाब से और इमोशंस दोनों के नजरिए से सबसे जरूरी है। लेह और लद्दाख के अनप्रेडिक्टेबल मौसम को देखते हुए प्रड्यूसर्स ये पक्का करना चाहते हैं कि इनके सीन्स की क्वॉलिटी के साथ कोई समझौता न हो। इसलिए वे इस शेड्यूल के दौरान ही जितना संभव हो सके, इसे पूरा करने की योजना बना रहे हैं।
सलमान खान फौज की वर्दी में मूंछों के साथ दिख रहेखबर है कि टीम ने अगले दो से तीन हफ्तों में क्लाइमैक्स की शूटिंग करने का प्लान बना रखा है। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इस शूटिंग के शुरू होने की जानकारी फैन्स को भी दी है और क्लैप बोर्ड के सात अपनी झलक दिखाई है। इस तस्वीर में सलमान खान फौज की वर्दी में मूंछों के साथ दिख रहे हैं। वहीं इस तस्वीर में सलमान के चेहरे पर बहता खून भी दिख रहा है, जो अब काला पड़ गया है। सलमान का ये अवतार उनके 'दबंग' वाले लुक की याद दिला रहा।
'ये फिजिकली चुनौतीपूर्ण है'हाल ही में सलमान खान ने लद्दाख में शूटिंग की चुनौतियों के बारे में बताया था। उन्होंने PTI को बताया था, 'ये फिजिकली चुनौतीपूर्ण है। पहले, मैं एक भूमिका के लिए कुछ हफ्तों की ट्रेनिंग लेता था। अब इसमें ज्यादा समय लगता है। इस फिल्म में बहुत कुछ चाहिए जैसे- दौड़ना, लात-घूंसे चलाना और साथ ही ऊंचाई और बर्फीले पानी जैसी विपरीत परिस्थितियों का सामना करना।
इस फिल्म से 'सिकंदर' वाली कमियां पूरी कर लेंगे?'बैटल ऑफ गलवान' के फर्स्ट लुक ने ऑनलाइन खूब सुर्खियां बटोरी हैं। मोशन पोस्टर में सलमान खून से लथपथ, युद्ध में घायल, वर्दी पहने, मूंछों वाले अवतार में दिखे जिनमें देशभक्ति के भाव खूब दिख रहा है। फैन्स मान रहे हैं कि सलमान अपनी इस फिल्म से 'सिकंदर' वाली कमियां पूरी कर लेंगे।
सलमान रियलिटी शो ' बिग बॉस 19' में भीबता दें कि 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के साथ-साथ सलमान रियलिटी शो ' बिग बॉस 19' में भी व्यस्त हैं। दोनों प्रोजेक्ट्स को बैलेंस करने से पहले से ही व्यस्त शेड्यूल और भी चुनौतियों से भरी नजर आ रही है।
You may also like
iPhone 17 Price: लॉन्च हुआ आईफोन 17, एडवांस फीचर्स के साथ Apple ने किया बड़ा 'धमाका'
Apple का 'Awe Dropping' इवेंट: iPhone 17 और नए Apple उत्पादों की घोषणा
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे सपा विधायक मनोज पारस को न्यायालय ने भेजा जेल
The Conjuring: Last Rites ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन