Next Story
Newszop

अजय देवगन के 'फिंगर डांस मूव' पर काजोल ने कह दी ऐसी बात, लोग कह रहे- जाइए और आंखों की जांच करा लीजिए

Send Push
अजय देवगन इस वक्त अपनी लेटेस्ट फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का गाना 'पहला तू दूजा तू' रिलीज हुआ जिसमें वो एक्ट्रेस के साथ उंगलियों से डांस करते दिखे हैं। अब इसी हुक स्टेप को लेकर हर तरफ लगातार चर्चा हो रही है और काजोल ने भी पति के इस डांस स्टेप को लेकर अपनी बात रखी है।



वैसे तो फिल्मी फैन्स ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि अजय देवगन उन सितारों में शामिल हैं जिन्हें डांस करना नहीं आता। हालांकि, इसके बावजूद अक्सर जब भी वो थिरकते हैं तो उसकी चर्चा खूब रहती है। अपने लेटेस्ट फिंगर वाले डांस स्टेप को लेकर सुर्खियां बटोर रहे अजय देवगन के बारे में उनकी वाइफ काजोल से भी सवाल किया गया। अब सुनिए उन्होंने क्या कहा है।





'वो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे स्मार्ट डांसर में से एक हैं'

पति के इस फिंगर डांस पर काजोल भी हंसीं लेकिन इसी के साथ उन्होंने अजय को सपोर्ट भी किया। उन्होंने लोटपोट होकर अपने पति को बॉलीवुड के सबसे स्मार्ट और बेहतरीन डांसरों में से एक बताया। काजोल ने कहा, 'हमारी फिल्म इंडस्ट्री में जितने डांसर हैं उनमें से अजय देवगन बेस्ट डांसर हैं। क्योंकि वो इकलौते वैसे इंसान हैं जो अपनी उंगलियों से डांस कर सकते हैं। पहले हुआ करता था कि चल के आते थे तो म्यूजिक उसके हिसाब से बनता था, अभी तो सिर्फ उंगलियों से करते हैं एक, दो, तीन, चार...तो मुझे लगता है कि वो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे स्मार्ट डांसर में से एक हैं।'





काजोल के इस कॉमेंट पर लोग लागातर सवाल कर रहे हैं

जिन्होंने ये गाना अब तक नहीं देखा उन्हें यहां बता दें कि अजय देवगन 'सन ऑफ सरदार 2' के लेटेस्ट गाने में मृणाल ठाकुर के साथ 'फिंगर डांस' मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं। अब काजोल के इस कॉमेंट पर लोग लागातर सवाल कर रहे हैं और कह रहे हैं- किसने कहा कि अजय इंडस्ट्री के सबसे अच्छे डांसर हैं, उन्हें आंखों की जांच करानी चाहिए। एक और ने कहा- अजय का डांस ऐसा है जैसे जॉइंट्स ने नो मूवमेंट अग्रीमेंट साइन किया हो। वहीं किसी ने कहा है- अजय देवगन साइन लैंग्वेज में डांस करते हैं।





लोगों ने मृणाल पर दागे सवाल- क्या मजबूरी थी मृणाल?

विशाल मिश्रा का गाया और जानी द्वारा लिखा ये गाना अभी तीन दिन पहले ही रिलीज़ हुआ है। इस गाने पर फैन्स ने ढेरों कॉमेंट किए औऱ इसे यूनीक बताया है। वहीं लोगों ने फिल्म की एक्ट्रेस से भी सवाल किया और पूछा- क्यों मृणाल, आपने इतने हार्ड स्टेप कैसे कर लिए? क्या मजबूरी थी मृणाल? वहीं किसी ने कहा- पूरे गाने का चौथा कर दिया।





'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर लोगों को आ रहा काफी पसंद

'सन ऑफ सरदार 2' की बात करें तो ये फिल्म इसी महीने 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कई शानदार कलाकार हैं जिनमें अजय और मृणारवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर , नीरू बाजवा, चंकी पांडे , कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे शानदार कलाकार हैं।

Loving Newspoint? Download the app now