मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सुपरहीरोज की भीड़ के बीच एंटी-हीरोज वाली फिल्म 'थंडरबोल्ट्स' और OTT पर दस्तक देने वाली है। इसी साल 2 मई 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'थंडरबोल्ट्स' इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। फ्लोरेंस प्यू, सेबेस्टियन स्टेन, डेविड हार्बर और वायट रसेल स्टारर यह फिल्म MCU की कहानी में नया मोड़ लेकर आती है। मेकर्स ने अब इसके ओटीटी रिलीज की घोषणा की है। आइए, जानते हैं कि यह कब और कहां रिलीज होगी।
'थंडरबोल्ट्स' मार्वल कॉमिक्स पर आधारित मार्वल स्टूडियो की एंटी हीरो फिल्म है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस 36वीं फिल्म का डायरेक्शन जेक श्रेयर ने किया है, जबकि एरिक पियर्सन और जोआना कैलो ने स्क्रीनप्ले लिखी है। फिल्म में, मार्वल के खलनायकों का एक ग्रुप है, जो अब सुधर चुका है। ये लोग एक घातक जाल में फंस जाते हैं और ना चाहते हुए भी इन्हें एक खतरनाक मिशन पर एकसाथ काम करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
'थंडरबोल्ट्स' का ट्रेलर
'थंडरबोल्ट्स' की कहानी
फिल्म की कहानी में MCU के सुपर विलेन्स की एक टीम बनी है, जिसे अमेरिकी सरकार ने गुप्त मिशन को अंजाम देने के लिए चुना है। डेविड हार्बर जहां फिल्म में एलेक्सी शोस्ताकोव यानी रेड गार्डियन की भूमिका में हैं, वहीं इसमें ओल्गा कुरीलेंको, हन्ना जॉन-कामेन, जूलिया लुइस-ड्रेफस, वायट रसेल और लुईस पुलमैन भी हैं। फिल्म में फ्लोरेंस जहां येलेना बेलोवा के रोल में नजर आ रही हैं, वहीं सेबेस्टियन एक बार फिर कैप्टन अमेरिका के दोस्त बकी बार्न्स का किरदार निभा रहे हैं।
'थंडरबोल्ट्स' OTT रिलीज: कब और कहां देखें
दुनियाभर में 3348 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन करने वाली 'थंडरबोल्ट्स' इसी महीने 27 अगस्त 2025 को OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर रिलीज हो रही है। फिल्म के ऑफिशियल सिनॉप्सिस में लिखा है- मौत के जाल में फंसी, एंटीहीरो की एक अपरंपरागत टीम। एक खतरनाक मिशन, जो उन्हें उनके अतीत के सबसे अंधेरे दौर का सामना करने के लिए मजबूर कर देगी।
'थंडरबोल्ट्स' मार्वल कॉमिक्स पर आधारित मार्वल स्टूडियो की एंटी हीरो फिल्म है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस 36वीं फिल्म का डायरेक्शन जेक श्रेयर ने किया है, जबकि एरिक पियर्सन और जोआना कैलो ने स्क्रीनप्ले लिखी है। फिल्म में, मार्वल के खलनायकों का एक ग्रुप है, जो अब सुधर चुका है। ये लोग एक घातक जाल में फंस जाते हैं और ना चाहते हुए भी इन्हें एक खतरनाक मिशन पर एकसाथ काम करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
'थंडरबोल्ट्स' का ट्रेलर
'थंडरबोल्ट्स' की कहानी
फिल्म की कहानी में MCU के सुपर विलेन्स की एक टीम बनी है, जिसे अमेरिकी सरकार ने गुप्त मिशन को अंजाम देने के लिए चुना है। डेविड हार्बर जहां फिल्म में एलेक्सी शोस्ताकोव यानी रेड गार्डियन की भूमिका में हैं, वहीं इसमें ओल्गा कुरीलेंको, हन्ना जॉन-कामेन, जूलिया लुइस-ड्रेफस, वायट रसेल और लुईस पुलमैन भी हैं। फिल्म में फ्लोरेंस जहां येलेना बेलोवा के रोल में नजर आ रही हैं, वहीं सेबेस्टियन एक बार फिर कैप्टन अमेरिका के दोस्त बकी बार्न्स का किरदार निभा रहे हैं।
'थंडरबोल्ट्स' OTT रिलीज: कब और कहां देखें
दुनियाभर में 3348 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन करने वाली 'थंडरबोल्ट्स' इसी महीने 27 अगस्त 2025 को OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर रिलीज हो रही है। फिल्म के ऑफिशियल सिनॉप्सिस में लिखा है- मौत के जाल में फंसी, एंटीहीरो की एक अपरंपरागत टीम। एक खतरनाक मिशन, जो उन्हें उनके अतीत के सबसे अंधेरे दौर का सामना करने के लिए मजबूर कर देगी।
You may also like
Post Office Scheme: घर बैठे हर महीने होगी ₹7,500 की कमाई, बस करना होगा इतना निवेश
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्सˈ फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
अब क्या ChatGPT भी करेगा आपको परेशान, Youtube की तरह बीच में दिखेंगे Ads?
Independence Day 2025: महेंद्र सिंह धोनी का पहला प्यार है आर्मी, जब भी मिलता है मौका निकल पड़ते है बॉर्डर पर
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं : आरोन हार्डी