'भाबी जी घर पर हैं' जैसे शो में काम कर फेम कमाने वालीं सौम्या टंडन की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। उनके चेहरे का नूर हर लुक को खास बना देता है। और, तभी फैंस उनकी फोटोज पर जमकर प्यार लुटाते हैं। 40 साल की सौम्या ने इस बार तो इतना दिलकश लुक दिखाया है कि देखने वालों की उनसे नजरें ही नहीं हट पा रही हैं। फोटोज में वो स्टाइलिश ड्रेस पहनकर पोज देती दिख रही हैं।
वैसे ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है जब सौम्या ने अपनी खूबसूरती का जादू चलाकर फैंस का दिल जीता हो। वो हर बार ही कुछ ऐसा पहनती हैं कि उनका लुक खुद ब खुद खास बन जाता है। फैंस सौम्या की फोटोज देखकर तरह- तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। आप भी देखें उनकी फोटोज। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@saumyas_world_)
सौम्या ने दिखाया ग्लैमरस रूप
सौम्या के लुक हमेशा बेस्ट होते हैं। उनका अटायर अगर बहुत ज्यादा हैवी न हो तो भी लुक खास लगता है। इसके पीछे का सीक्रेट पता है? दरअसल, सौम्या हमेशा ड्रेसेस के रंग और डिजाइन का खास ख्याल रखती हैं। अब इस फोटो में ही देख लीजिए। उन्होंने कोई बहुत डीटेलिंग और मोतियों से जड़ी हुई ड्रेस नहीं पहनी है। तब भी हसीना का परफेक्ट लुक चारों तरफ छा गया।
स्ट्रैप स्टाइल स्लीव्स वाली है ड्रेस

सौम्या ने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए स्ट्रैप स्टाइल स्लीव्स वाली ड्रेस पहनी हैं। जिससे उनका शोल्डर एरिया खूब हाइलाइट हो रही है। साथ ही ड्रेस की नेकलाइन भी डीप है। जो लुक को ट्रेंडी टच दे रही है। आजकल इस तरह की ड्रेस यंग लड़कियां खूब पहनती हैं। और, गर्मी जैसे मौसम में पहनने के लिए कंफी भी रहती हैं।
पैटर्न ने दोगुनी कर दी खूबसूरती
सौम्या ने लुक को खास बनाने के लिए ऐसी ड्रेस चुनी है जिसका येलोइश ग्रीन और रेड कलर है। अटायर पर अलग- अलग शेप वाले कई पैटर्न बने हुए हैं। जबकि टॉप पोर्शन का बॉडी हग वाला स्टाइल है। टॉप पोर्शन के अलावा स्कर्ट पोर्शन भी प्लीट्स के साथ एकदम परफेक्ट दिखा। और, फिर डीवा छा गईं।
हूप्स इयररिंग्स पहनकर छाईं
सौम्या ने ड्रेस के साथ गले में कुछ भी नहीं पहना है। जबकि कानों में हूप्स इयरिंग्स पहनी दिख रही हैं। जिसकी गोल्ड टोन उनके चेहरे के नूर में इजाफा कर रही है। इसके अलावा डीवा ने हाथ मे रिंग्स पहनी हैं। और, हाथ में ब्रेसलेट पहनकर सौम्या ने लुक को कंप्लीट बना लिया है। डीवा हमेशा मिनिमल जूलरी से ही लुक को खास बनाती हैं।
फैंस दे रहे हैं मजेदार रिएक्शन
सौम्या की फोटोज देखकर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। किसी ने लिखा, 'पूरी दुनिया में आप मेरी फेवरेट एक्ट्रेस हैं।' तो किसी ने लिखा, भाभी जी बीत पर हैं।' तो किसी ने लिखा, 'लव यू गोरी मैम।' 40 की उम्र में भी सौम्या की खूबसूरती देख फैंस इंप्रेस हो गए हैं।
आप भी लें डीवा के लुक से इंस्पिरेशन

सौम्या जैसी ड्रेस पहनकर आप भी स्ले कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस सस्ते में मिल जाती हैं। और, गर्मियों में पहनने के लिए कंफी भी रहती हैं। आप बस खरीदते वक्त अपनी स्किन टोन का ध्यान रखें। साथ ही ड्रेस पर बने पैटर्न बोरिंग न हों, इस बात पर भी फोकस करें। इन बातों का ध्यान रखने से आपका लुक सबसे बेस्ट और खास बन जाएगा।
You may also like
रात को भैंस चिल्लाई, गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया`
सिर्फ लव या अरेंज नहीं! हिंदू धर्म में होती हैं 8 तरह की शादियां, 7वीं शादी का नाम सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे`
GF का फोन था बिजी, रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा`
महिला को सालों से आती थी डकारें, डॉक्टर के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन`
सियाचिन में शहीद हुए जवान हरिओम का मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार