Next Story
Newszop

मॉर्निंग की ताजा खबर, 03 जुलाई: पूरे अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ होगा प्रदर्शन, यूएस से 10 गुना बड़ी मिलिट्री सिटी बना रहा चीन...पढ़ें अपडेट्स

Send Push
सुप्रभात...



कैसे हैं आप?



सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट पर...



> पश्चिम बंगाल में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए अध्यक्ष का ऐलान किया जाएगा



image अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. स्पाइसजेट फ्लाइट की बीच रास्ते हवा में उखड़ी विंडोगोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट की 90 सीटर फ्लाइट नंबर एसजी-1080 का बीच रास्ते में हवा में एक विंडो उखड़ गया। प्लेन के अंदर हवा में इस तरह की घटना होते ही यात्री डर गए। गनीमत रही कि हवाईजहाज की इस विंडो की अंदरूनी साइड उखड़ी। शीशे लगी बाहर वाली साइड सही-सलामत रही। खबर विस्तार से



2. अंपायर ने इंग्लैंड की मदद कर दी, मिला करारा जवाबइंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन कड़ी टक्कर देखने को मिली। बेन स्टोक्स ने टॉस ने जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। पहले दिन स्टंप के समय भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 310 रन बना लिए थे। कप्तान शुभमन गिल ने लगातार दूसरे मैच में सेंचुरी ठोकी। पहले दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले ही गिल ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक ठोका। खबर विस्तार से



image 3. पेंटागन से दस गुनी बड़ी 'मिलिट्री सिटी' बना रहा चीनचीन गुप्त रूप से पेंटागन से दस गुना बड़ा एक विशाल नया सैन्य किला बना रहा है। विशेषज्ञ इसे चीन की तीसरे विश्व युद्ध की तैयारियों से जोड़कर देख रहे हैं। अमेरिकी खुफिया जानकारी के अनुसार, " बीजिंग मिलिट्री सिटी " में बनने वाले बंकर परमाणु हमले तक को झेलने में सक्षम है। ये बंकर युद्ध के दौरान कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के रूप में भी काम कर सकते हैं। खबर विस्तार से



4. डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में 4 जुलाई को पूरे US में प्रदर्शनअमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर 4 जुलाई को पूरे देश में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन होंगे। विरोध प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य अरबपतियों के प्रभाव को चुनौती देना, गरीबी से लड़ना, गैरकानूनी आदेशों का विरोध करना और डर की राजनीति को नकारना है। खबर विस्तार से



image 5. कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद में दुकानों पर नेमप्लेट अनिवार्यसावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद में सभी मीट और मछली की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। यात्रा मार्ग के आसपास धार्मिक भावनाएं आहत न हों, इसको ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है। खबर विस्तार से



image अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. यूरोप में फैले ड्रग सिंडिकेट का खुलासा? NCB की तारीफ 2. नायक फिल्म की तरह इस देश को मिला एक दिन का प्रधानमंत्री 3. बिहार वोटर लिस्ट पर 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं ने कही ये बात 4. डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में 4 जुलाई को पूरे US में प्रदर्शन 5. अमेरिका से जल्द भारत को मिलेंगे 'अपाचे हेलिकॉप्टर' image अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. हनुमान बेनीवाल के घर की बत्ती गुल, इस वजह से काटा कनेक्शन 2. कुत्ते ने काटा, नहीं लगवाई एंटी-रेबीज की वैक्सीन... दर्दनाक मौत 3. ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की ने पाकिस्तान की बढ़ाई सैन्य मदद 4. आपत्तिजनक हालत में मिला कपल, युवक ने धर्म छिपाकर की दोस्ती 5. मोहब्बत में डूबा गबन, प्रेमी संग फरार हुई 2 बच्चों की मां image गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...
Loving Newspoint? Download the app now