Next Story
Newszop

हर घंटे कमाएं 25 हजार, अमेरिका में ये 5 पार्ट टाइम जॉब्स, कर देंगी मालामाल!

Send Push
Best Part Time Jobs in USA: अमेरिका में पढ़ाई का खर्च काफी ज्यादा होता है। ऊपर से रहने-खाने का खर्च भी आसमान छू रहा है। इस वजह से विदेशी छात्रों को अपने रोजमर्रा के खर्चों को कवर करने के लिए पार्ट-टाइम जॉब करनी पड़ती है। अमेरिका में हर हफ्ते 20 घंटे पार्ट-टाइम जॉब करने की इजाजत होती है। हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका में कुछ ऐसी भी पार्ट-टाइम जॉब्स हैं, जिन्हें करने के बाद स्टूडेंट्स किसी फुल टाइम वर्कर से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। ऐसे में आइए उन 5 पार्ट-टाइम जॉब्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें करने वाले छात्र मालामाल हो सकते हैं।
फ्रीलांस सॉफ्टवेयर डेवलपर image

मौजूदा दौर की गिग इकोनॉमी में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में फ्रीलांस सॉफ्टवेयर डेवलपर शामिल हैं। अमेरिका में बहुत सी कंपनियां वेब एप्लिकेशन बनाने, क्लाउड सिस्टम को मैनेज करने या बैकएंड कोड लिखने के लिए प्रोजेक्ट-आधारित डेवलपर्स को नौकरी पर रखती हैं। अच्छी स्किल वाले डेवलपर्स को हर घंटे 75 से 150 डॉलर (6.5 हजार से 13 हजार रुपये) तक कमाने का मौका मिलता है। (Pexels)


रियल एस्टेट एजेंट image

आमतौर पर लोग रियल एस्टेट एजेंट की जॉब को फुल-टाइम मानते हैं। लेकिन ये जॉब उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है, जो नेटवर्किंग और सेल्स स्किल सीखना चाहते हैं। अगर कोई छात्र रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर काम करता है, तो उसे ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। इसकी वजह ये है कि महीने में अगर आपने सिर्फ एक प्रॉपर्टी बेच दी, तो उससे 30 दिन की कमाई हो जाएगी। (Pexels)


ऑनलाइन कंसल्टेंट image

ऑनलाइन कंसल्टिंग फाइनेंस से लेकर मार्केटिंग तक की फील्ड के प्रोफेशनल्स को पैसा कमाने का गोल्डन चांस देती है। क्लाइंट्स के साथ रिमोटली काम करके भी पैसा कमाया जा सकता है। ये जॉब उन छात्रों के लिए है, जो अमेरिका में मास्टर्स करने गए हैं और उनके पास पहले से ही कुछ कंसल्टिंग एक्सपीरियंस है। इस फील्ड में हर घंटे 100 से 300 डॉलर (8.5 हजार से 25 हजार रुपये) कमाए जा सकते हैं। (Pexels)


प्रोफेशनल फोटोग्राफर image

फोटोग्राफी एक ऐसी फील्ड है, जिसमें क्रिएटिव लोगों की जरूरत होती है। स्टूडेंट्स के लिए ये जॉब सबसे परफेक्ट है। शादियों और कार्यक्रमों से लेकर कॉर्पोरेट शूट और ब्रांड कंटेंट तक, पार्ट-टाइम फोटोग्राफर अपने हिसाब से काम के घंटे तय करते हैं। इवेंट फोटोग्राफर एक ही शूट के लिए 2,000 डॉलर से 5,000 डॉलर (1.71 लाख से 4.27 लाख रुपये) कमा सकते हैं। कुछ मामलों में ये कमाई एक ही दिन में हो जाती है। (Pexels)


वर्चुअल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट image

वर्चुअल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट स्क्रीन के पीछे से टॉप-लेवल एग्जीक्यूटिव को शेड्यूलिंग, कम्युनिकेशन और प्रशासनिक कार्यों में मदद करते हैं। भले ही ये रोल थोड़ा पारंपरिक जॉब जैसा लगे, लेकिन इसमें काम करने के लिए विश्वास की जरूरत होती है। कई छात्र पार्ट-टाइम असिस्टेंट के तौर पर भी काम करते हैं। उन्हें 35 से 60 डॉलर (3 हजार से 5 हजार रुपये) प्रति घंटा तक की सैलरी मिल जाती है। (Pexels)

Loving Newspoint? Download the app now