Air cooler समर सीजन के सबसे अच्छे साथी होते हैं। तेज गर्मी में घर में एयर कूलर होना भी जरूरी है। अब तो दिन पे दिन गर्मी बढ़ने पर है ऐसे में घर में एयर कूलर होगा तो आप आराम से सो सकते हैं और कूलर की ठंडी हवा में बैठ सकते हैं। एयर कूलर बरसात वाली तेज गर्मी में भी खूब काम आते हैं। वेन्टीलेटेड जगह पर रखकर एयर कूलर को इस्तेमाल करने से ठंडी हवा मिलती है और काफी हद तक गर्मी का एहसास कम हो जाता है। यहां हम बात करेंगे होम एयर कूलर के बारे में। ये एयर कूलर बढ़िया कूलिंग देने के साथ-साथ आपके रूम के कोने-कोने को भी ठंडा कर देंगे। Crompton Ozone 88 Litres Desert Air Cooler for home:
(यहां से खरीदें - GET THIS)यह होम एयर कूलर 88 लीटर तक की कैपेसिटी के साथ आता है। इस एयर कूलर में बड़ा सा आइस चैम्बर दिया गया है, जिसे साफ करना भी काफी आसान है। यह एयर कूलर 4-Way एयर डिफ्लेक्शन के लिए जाना जाता है। इस क्रॉम्पटन Air cooler में हाई डेंसिटी हनीकॉम्ब पैड्स दिए गए हैं। एवरलास्ट पंप और ऑटोफिल का ऑप्शन भी इस एयर कूलर में मिल जाएगा। इस एयर कूलर का पावर कंजप्शन 190 Watts है। Bajaj PX97 Torque New 36L Personal Air Cooler For Home:
(यहां से खरीदें - GET THIS)यह एयर कूलर 30Ft पावरफुल एयर थ्रो देने में सक्षम है। इस एयर कूलर में हाई स्पीड फैन दिया गया है। इस होम कूलर की कैपेसिटी 36 लीटर तक की है। इस Room cooler को आप छोटे रूम में यूज कर सकते हैं। बजाज का यह एयर कूलर अडजस्टेबल स्पीड के साथ आता है और यह काफी पोर्टेबल भी है। इस कूलर में 3 स्पीड कंट्रोल ऑप्शंस दिए गए हैं। कैस्टर व्हील्स भी इस एयर कूलर में दी गयी हैं। Orient Electric Aerostorm 92 L Desert Air Cooler For Home:
(यहां से खरीदें - GET THIS)वाइट कलर में यह एयर कूलर मिल रहा है। इस होम एयर कूलर की कैपेसिटी 92 लीटर है। इस एयर कूलर को आप मीडियम से लेकर लार्ज साइज रूम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एयर कूलर से 4000 Mch हाई एयर डिलीवरी मिलती है। इस Cooler for home में ऑटोफिल फीचर दिया गया है। यह एयर कूलर इन्वर्टर कम्पैटिबल भी है। इस एयर कूलर में अडजस्टेबल स्पीड का ऑप्शन भी दिया गया है। इसका वॉटेज 140 Watts है। Bajaj DMH90 Neo 90L Desert Air Cooler For Home:
(यहां से खरीदें - GET THIS)यह एयर कूलर 90 लीटर की कैपेसिटी के साथ आपको मिल जाएगा। यह होम एयर कूलर लार्ज रूम के लिए सूटेबल रहेगा। इस एयर कूलर में एंटी बैक्टीरियल हेक्सा कूल टेक्नोलॉजी पैड्स दिए गए हैं। इस कूलर में आइस चैम्बर, टर्बो कूल टेक्नोलॉजी और अडजस्टेबल एयर फ्लो भी मिल जाएगा। इस एयर कूलर में 4-Way स्विंग डिफ्लेक्शन मिलेगा जिससे कोने-कोने में हवा पहुंचती है। इसकी एयर फ्लो कैपेसिटी 5600 क्यूबिक फीट पर मिनट है। इस Home cooler को आप इन्वर्टर पर भी चला सकते हैं। Livpure Koolbliss Desert Air Cooler:
(यहां से खरीदें - GET THIS)लिवप्योर का यह एयर कूलर इन्वर्टर कम्पैटिबल है। इस एयर कूलर की कैपेसिटी 88 लीटर तक की है और इसमें बिग आइस चैम्बर दिया गया है। थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन के साथ 190W मोटर इस एयर कूलर में दी गयी है। एंटी बैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड्स इस एयर कूलर में मिल जाएंगे। यह Air Cooler for home पोर्टेबल भी है। इसकी एयर फ्लो कैपेसिटी 5000 क्यूबिक फीट पर मिनट है। यह एयर कूलर 310 स्क्वायर फीट तक के एरिया को कवर कर सकता है।

You may also like
राजस्थान के इस जिलें मे खनन माफिया बेख़ौफ़! बॉर्डर होमगार्ड का अपहरण कर जंगल में ले जाकर बुरी तरह पीटा, जानिए पूरा मामला
प्रह्लाद जोशी ने की कर्नाटक में छात्रों से पवित्र धागा उतरवाने की निंदा, बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर भी जताई चिंता
हिसार : हरियाणा कृषि विवि की उन्नति सभी कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम : प्रो. बीआर काम्बोज
एचआरटीसी को आत्म निर्भर बनाने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम : अजय वर्मा
फार्मासिस्ट रेगुलेशन 2015 उप्र में लागू करवाने काे हम संघर्ष करेंगे : संदीप बडोला