नई दिल्ली : बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और 2024 के चुनावों में कथित मतदाता धोखाधड़ी के विरोध में भारतीय ब्लॉक ने संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकालने की घोषणा की है। इस विरोध प्रदर्शन में विपक्ष के करीब 300 सांसद शामिल होंगे। यह विरोध प्रदर्शन दोपहर 11.30 बजे से शुरू होगा। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस विरोध प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। विपक्ष ने मतदाता सूचियों में फर्जी फॉर्म और विसंगतियों को लेकर चिंता जताई और सत्यापन के लिए इलेक्ट्रॉनिक डेटा की मांग कर रहा है।
विरोध मार्च की नहीं ली अनुमति
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी ने भी विरोध मार्च के लिए अनुमति नहीं मांगी। विरोध मार्च से पहले दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारी ने कहा कि रास्ते में कई जगहों पर बैरिकेड लगाए गए हैं। व्यवस्था बनाए रखने एवं किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सुचारू ट्रैफिक सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग कार्यालय और आसपास की सड़कों पर अतिरिक्त सुरक्षा वाहन और रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात किए गए हैं।
राहुल ने लगाया था 'वोट चोरी' का आरोप
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी हुई, जिसमें 11,965 ‘डुप्लीकेट’ (एक मतदाता के नाम मतदाता सूची में अनेक जगह होना) मतदाता, 40,009 फर्जी एवं अमान्य पते वाले मतदाता, 10,452 ‘बल्क’ या बड़ी संख्या में एक ही पते पर रजिस्टर्ड वोटर, 4,132 फर्जी फोटो वाले मतदाता और 33,692 नए मतदाता के फॉर्म-6 का दुरुपयोग करके जोड़े गए मतदाता शामिल हैं।
विरोध मार्च की नहीं ली अनुमति
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी ने भी विरोध मार्च के लिए अनुमति नहीं मांगी। विरोध मार्च से पहले दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारी ने कहा कि रास्ते में कई जगहों पर बैरिकेड लगाए गए हैं। व्यवस्था बनाए रखने एवं किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सुचारू ट्रैफिक सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग कार्यालय और आसपास की सड़कों पर अतिरिक्त सुरक्षा वाहन और रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात किए गए हैं।
राहुल ने लगाया था 'वोट चोरी' का आरोप
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी हुई, जिसमें 11,965 ‘डुप्लीकेट’ (एक मतदाता के नाम मतदाता सूची में अनेक जगह होना) मतदाता, 40,009 फर्जी एवं अमान्य पते वाले मतदाता, 10,452 ‘बल्क’ या बड़ी संख्या में एक ही पते पर रजिस्टर्ड वोटर, 4,132 फर्जी फोटो वाले मतदाता और 33,692 नए मतदाता के फॉर्म-6 का दुरुपयोग करके जोड़े गए मतदाता शामिल हैं।
You may also like
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलायाˈ अपनी गर्लफ्रेंड को फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगेˈ मनमानी हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती हैˈ इस पौधे की जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक दिनˈ में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
आज का सिंह राशिफल, 12 अगस्त 2025 : कार्यक्षेत्र में आएंगी चुनौतियां, करीबी लोगों से लेनी पड़ सकती है मदद