Next Story
Newszop

गंगा एक्सप्रेसवे पर रात में भी उतर सकेंगे प्लेन, खुद सीएम योगी ने किया निरीक्षण, 2 मई को होगा एयर शो

Send Push
लखनऊ: गंगा एक्सप्रेसवे की एयरस्ट्रिप पर प्लेन की नाइट लैंडिंग भी हो सकेगी। यह देश की पहली ऐसी एयरस्ट्रिप होगी, जहां वायुसेना के फाइटर प्लेन जरूरत पड़ने पर दिन-रात लैंडिंग कर सकेंगे। एयरस्ट्रिप के दोनों किनारों पर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गंगा एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर में तैयार 3.50 किलोमीटर लंबी इस एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया। योगी ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण की विस्तार से प्रगति जानी और एयरस्ट्रिप का एरियल सर्वे भी किया। इस एयरस्ट्रिप पर 2-3 मई को एयरशो का आयोजन होना है। इस दौरान नाइट लैंडिंग भी करवाई जाएगी। इस मौके पर सीएम भी मौजूद रहेंगे।सीएम ने हरदोई, शाहजहांपुर और हापुड़ के अलग-अलग निर्माण खंड़ों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यूपीडा व निर्माण में जुटी एजेंसियों को उच्च गुणवत्ता के साथ समयसीमा में एक्सप्रेसवे को तैयार करने के निर्देश दिए। हरदोई के मल्लावां व माधोगंज विकास ब्लॉक से उन्होंने निरीक्षण शुरू किया। सनपुर गोपाल के पास एक्सप्रेसवे के हेलिपैड पर उतरने के बाद कुछ दूर पैदल चलकर एक्सप्रेसवे को देखा। वह पांच किलोमीटर कार से भी चले और क्वॉलिटी पर संतुष्टि जताई। उन्होंने श्रमिकों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। गाजीपुर से हरिद्वार तक होगा विस्तार:सीएमयोगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से गाजीपुर तक बढ़ाया जाएगा। साथ ही मेरठ को हरिद्वार से जोड़ा जाएगा। शाहजहांपुर में एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक हब बनाने की योजना है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में नई जान आएगी। इस एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद से लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए बुंदेलखंड से जोड़ा जाएगा। इससे बुंदेलखंड में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को गति मिलेगी। एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसेवे
  • 594 किमी लंबाई, 18 दिसंबर 2021 को हुआ था शिलान्यास
  • 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत, 12 शहर जुड़ेंगे
  • 6 लेन का है, 8 लेन तक किया जा सकेगा
  • 120 किमी/घंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकेंगे वाहन
Loving Newspoint? Download the app now