मैहर: एमपी के मैहर में नेशनल हाईवे-30 पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब छठी कार्यक्रम से लौट रहे बोलेरो वाहन को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कटिया के पास पीछे से जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए और सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। सुबह 6 बजे की घटनादरअसल घटना मैहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटिया गांव के पास सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। बोलेरो सवार सभी लोग सीधी जिले के रहने वाले हैं और छठी कार्यक्रम से मैहर लौट रहे थे। रास्ता भटकने पर जैसे ही वाहन को मोड़ने की कोशिश की गई, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए। घायलो की चीख सुनकर पहुंचे ग्रामीणहादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत डायल 100 और 108 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी को तत्काल मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां घायलों का उपचार जारी है। 8 लोग हुए घायलहादसे में बोलेरो चालक राजीव कुमार नापित (35) सहित वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों में प्रवीण चतुर्वेदी (48) और उनके दो बच्चे सिमर (10) और पावनिक (12), श्रेयांसी शुक्ला (13), मनोज मिश्रा (42), पूजा मिश्रा (35) और सविता चतुर्वेदी (40) शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर किया गया है। ट्रक चालक वाहन छोड़कर हुआ फरारहादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। मैहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक की पहचान कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को सड़क किनारे हटाया गया, जिससे यातायात बहाल किया जा सका।
You may also like
Pakistanis Arrested In America: अमेरिका में एफबीआई के हत्थे चढ़े दो पाकिस्तानी, धोखाधड़ी से दूसरों को वीजा दिलाने समेत लगे ये गंभीर आरोप
गिल को इंग्लैंड दौरे में अपनी बल्लेबाजी का तरीका नहीं बदलना चाहिए: पुजारा
केदारनाथ यात्रा में तैनात पीआरडी जवानों को मिला 20 लाख का बीमा और हर सुविधा
(अपडेट) मन की बात : ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई
रांची में अड्डेबाजी के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, 50 से ज्यादा पकड़े गए