Next Story
Newszop

गोरखपुर: क्लास में बच्ची की जीभ पानी की बोतल के ढक्कन में फंसी, डॉक्टर के पास दौड़े स्कूल वाले

Send Push
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में कक्षा तीन की छात्रा के साथ ऐसा कुछ हुआ कि सब हैरान रह गए। निजी स्‍कूल में पढ़ने वाली अदित्री सिंह की जीभ पानी की बोतल के ढक्‍कन में फंस गई। इसके बाद उसे अस्‍पताल ले जाया गया। डॉक्‍टरों ने ढक्कन काटकर उसकी जीभ को सुरक्षित निकाला। पानी पीने की कोशिश के दौरान यह घटना हुई और ढक्कन निकालने की कोशिश में जीभ और ज्यादा फंस गई थी।



अदित्री रामजानकी नगर की रहने वाली है। उसके पिता विनीत सिंह एक इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत हैं। शनिवार को स्कूल में अदित्री पानी पीने की कोशिश कर रही थी। तभी उसकी जीभ बोतल के ढक्कन में फंस गई। ढक्कन से जीभ निकालने की कोशिश में वह और ज्यादा फंसती चली गई, जिससे बच्ची रोने लगी। अदित्रि के रोने पर क्लास टीचर ने स्थिति को समझते हुए पहले बोतल से ढक्कन को अलग किया। जीभ से ढक्कन निकालने की कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद बच्ची को लेकर स्कूल प्रबंधन एक निजी अस्पताल पहुंचा।



डॉ. पीएन जायसवाल ने ढक्‍कन काटावहां इलाज में असमर्थता के बाद राजेंद्र नगर स्थित ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. पीएन जायसवाल के पास लाया गया। डॉ. जायसवाल ने बच्ची को ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर सावधानीपूर्वक ढक्कन को काटा और जीभ को सुरक्षित बाहर निकाला अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। अदित्री के पिता विनीत सिंह ने स्कूल प्रबंधन और डॉक्टर का आभार जताया है।

Loving Newspoint? Download the app now