नई दिल्ली: अमेरिका में पैदा होने वाले बच्चे को अब 1000 डॉलर (करीब 85 हजार रुपये) मिलेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैक्स बिल में इस बारे में बताया है। साथ ही अमेरिकी हाउस रिपब्लिकन ने अपने टैक्स बिल में एक बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने 'MAGA अकाउंट' का नाम बदलकर 'ट्रंप अकाउंट' कर दिया है। इसी बच्चे के इसी अकाउंट में एक हजार डॉलर जमा किए जाएंगे।पिछले हफ्ते अमेरिकी सरकार ने एक योजना बनाई थी। इस योजना का नाम था 'वेल्थ क्रिएशन प्रोग्राम'। यह प्रोग्राम उन बच्चों के लिए था जो डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति रहते हुए पैदा होंगे। सरकार चाहती थी कि बच्चों के लिए एक 'मनी अकाउंट फॉर ग्रोथ एंड एडवांसमेंट' बने। इसे 'MAGA अकाउंट' कहा गया। अब इसे 'ट्रंप अकाउंट' कहा जाएगा। कहां कर सकेंगे इस्तेमाल?इस योजना के अनुसार, 'MAGA अकाउंट' का इस्तेमाल बच्चे शिक्षा के लिए कर सकते हैं। वे इससे घर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट भी कर सकते हैं। इसके अलावा, वे इस पैसे से छोटा व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। हाउस रिपब्लिकन ने इस बिल को पास कर दिया है। लेकिन सीनेट में इसे लेकर विरोध हो सकता है। कैसे काम करेगा यह अकाउंट? ट्रंप अकाउंट उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो बचत करना चाहते हैं। इस अकाउंट में पैसे पर टैक्स नहीं लगता है। जब आप पैसे निकालेंगे, तब आपको टैक्स देना होगा। वह भी कम दर पर। नर्डवॉलेट के लीड इन्वेस्टिंग राइटर सैम टाउबे ने कहा कि यह एक सामान्य ब्रोकरेज अकाउंट से ज्यादा अलग नहीं है। ट्रंप अकाउंट के लिए कौन पात्र है? 1 जनवरी 2025 से 1 जनवरी 2029 के बीच अमेरिका में पैदा होने वाले बच्चे इस योजना के लिए पात्र होंगे। सरकार उनके नाम पर पैसे जमा करेगी। जब वे बड़े हो जाएंगे तो वे इस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं। सीबीएस न्यूज के अनुसार वे इस पैसे से घर खरीद सकते हैं या कॉलेज की फीस भर सकते हैं।खबरों के अनुसार, बच्चे और उनके माता-पिता दोनों के पास सोशल सिक्योरिटी नंबर होना चाहिए। तभी वे इस योजना में शामिल हो पाएंगे। यह अकाउंट अमेरिकी ट्रेजरी द्वारा बनाया और फंड किया जाएगा। माता-पिता के अलावा, दूसरे लोग भी हर साल 5,000 डॉलर तक जमा कर सकते हैं। सरकार हर बच्चे के खाते में 1,000 डॉलर जमा करेगी। कब निकाल सकेंगे पैसा? 18 साल की उम्र में: बच्चे खाते से 50% तक पैसा निकाल सकते हैं। 25 से 30 साल की उम्र के बीच: वे पूरा पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ कुछ कामों के लिए ही किया जा सकता है। 30 साल की उम्र के बाद: वे पैसे का इस्तेमाल किसी भी काम के लिए कर सकते हैं। टैक्स एक्सपर्ट्स ने उठाए सवालटैक्स के नियम इस योजना को लेकर कुछ टैक्स विशेषज्ञों को चिंता है। उनका कहना है कि पैसे जमा करते समय टैक्स देना होगा। जब आप पैसे निकालेंगे, तब भी आपको टैक्स देना होगा। द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, यह अकाउंट एक सामान्य इन्वेस्टमेंट अकाउंट की तरह है। इसमें टैक्स का कोई फायदा नहीं है।
You may also like
बिना उपकरण सीवरेज चैंबर की सफाई के चलते मौत पर मांगा जवाब, आयोग ने भी लिया प्रसंज्ञान
दिवंगत पुत्र की संपत्ति में से मां को भी समान हिस्सा देने के आदेश
IPL 2025: SRH ने RCB के सामने जीत के लिए रखा 232 रनों का लक्ष्य, किशन ने खेली तूफानी पारी
ममता बनर्जी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' आउटरीच कार्यक्रम के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
RCB vs SRH: हैदराबाद ने आरसीबी को दिया 232 रनों का लक्ष्य, ईशान किशन ने लगाया अर्द्धशतक