अनिल शर्मा, आगरा: भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को इनाम देने की सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले अमित चौधरी को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए साइबर क्राइम थाना में भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सोशल मीडिया पर जारी बयान को हटवाने के लिए मेल भेजा था। सोमवार शाम सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन सिकंदरा के अरतौनी क्षेत्र में मिली। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल कब्जे में लिया। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो मोबाइल में मिला। पुलिस ने आरोपी से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था। पुलिस खंगाल रही आपराधिक इतिहासपुलिस अमित चौधरी के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक कराने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। मंगलवार को डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि सोमवार को आरोपी अमित चौधरी को सिकंदरा क्षेत्र से साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
You may also like
भारत में वैवाहिक बलात्कार: एक अनदेखा मुद्दा
बेंगलुरु में HMPV वायरस के दो मामले सामने आए, चीन में फैल रहा है
सैम पित्रोदा के ट्वीट पर बीजेपी की माफी की मांग, आंबेडकर विवाद गरमाया
उज़्बेकिस्तान: एक मुस्लिम देश जहां भगवान श्री कृष्ण की पूजा होती है
Ayesha Takia ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, इंस्टाग्राम पर की वापसी