Next Story
Newszop

मेरठ में प्रतिबंधित नस्ल के डॉगी को लेकर बवाल, जाट बनाम ब्राह्मण मुद्दा बनने से गरमाया माहौल

Send Push
रामबाबू मित्तल, मेरठ: पल्लवपुरम फेज-2 की एस पॉकेट में कुत्ता घुमाने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब जातीय तनाव का रूप ले चुका है। पहले यह मामला एक पड़ोसी महिला द्वारा प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते को घर के बाहर घुमाने और उससे गंदगी फैलाने के विरोध से शुरू हुआ था, लेकिन अब यह विवाद जाट बनाम ब्राह्मण समुदाय की खींचतान में तब्दील हो गया है। दरअसल, कॉलोनी में रहने वालीं आरती कदान ने पल्लवपुरम थाने पहुंचकर शिकायत दी कि उनके साथ कॉलोनी की एक महिला तूलिका मिश्रा और उसके परिवारजनों ने मारपीट की। महिला ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर आरोपियों ने उनके पति डॉ वैभव राणा पर भी लोहे की रॉड से हमला किया। पीड़िता का कहना है कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और धमकी देने के बाद आरोपी फरार हो गए। थाने पर जुटे जाट नेता, कार्रवाई की मांगमामले में कार्रवाई न होने पर महिला पक्ष की ओर से कई जाट नेता, जिनमें डॉ. जेवी चिकारा, ऋचा सिंह और सतेंद्र भराला जैसे नाम शामिल हैं, थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए। देर रात तक पल्लवपुरम में जाट समुदाय की बैठकें चलीं, जिनमें रणनीति बनाई गई कि पुलिस पर दबाव बनाकर निष्पक्ष कार्रवाई करवाई जाए। ब्राह्मण समुदाय भी हुआ सक्रियदूसरी ओर, जिन लोगों पर आरोप लगे हैं, वे ब्राह्मण समुदाय से हैं। आरोपियों के पक्ष में भी समुदाय विशेष के नेताओं द्वारा पुलिस अफसरों पर दबाव बनाने की बात सामने आई है। दोनों पक्षों द्वारा जातीय आधार पर समर्थन मिलने से पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। आरती कदान ने दर्ज कराया मामला इससे पहले 8 मई को आरती कदान पत्नी डॉ. वैभव राणा ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरती का आरोप है कि 7 मई को पड़ोसी तूलिका मिश्रा और उनकी बेटी प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते को घर के सामने घुमा रही थीं। जब उन्होंने विरोध किया तो मां-बेटी ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद तुलिका का बेटा वेदांत मिश्रा चार-पांच लोगों को लेकर पहुंचा और दंपती पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। पुलिस कर रही है जांचपुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर केस दर्ज कर लिया है और कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इंस्पेक्टर पल्लवपुरम अखिलेश कुमार के मुताबिक, जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now