Next Story
Newszop

शुभमन गिल के इंग्लैंड पहुंचने से पहले आ गई बड़ी खुशखबरी, पहले टेस्ट से बाहर हो सकता है ये अंग्रेज बॉलर

Send Push
नई दिल्ली: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंचने से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, लेकिन उससे पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन का पहले टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं लग रहा है। एटकिंसन पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड में शामिल है। एटकिंसन को पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में चोट लगी थी।



गस एटकिंसन को दाहिने हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन हुई है। इसी वजह से उनका उनका पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाना तय नहीं माना जा रहा है। बता दें कि गस एटकिंसन इंग्लैंड की गेंदबाजी के प्रमुख सदस्य में से एक हैं। ऐसे में अगर वह इंग्लैंड के लिए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।
Loving Newspoint? Download the app now