इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली सई ने हाल ही में अपनी कई सारी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। जहां वह छोटी- सी ड्रेस पहनकर ग्लैमर का तड़का लगा गईं, तो उनसे किसी की नजरें हटी ही नहीं। हसीना का अंदाज इतना कमाल का है कि फैंस भी उनके दीवाने हो गए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @psaieemmanjrekar)
ग्रे और ब्लैक मिनी ड्रेस में दिखा ग्लैमर
हमेशा ही अपने लुक्स से लोगों का दिल जीतने वाली सई इस बार एकदम ग्लैमरस अवतार में नजर आईं। उन्होंने ग्रे और ब्लैक कलर कीछोटी- सी स्टाइलिश ड्रेसपहनी और कयामत ढा गईं। Distractshion लेबल की इस ड्रेस में उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट कुणाल मुंधे ने स्टाइल किया है।
कैसा है सई का लुक

सई के लुककी डीटेल्स पर बात करें तो, उनकी इस मिनी ड्रेस को प्लंजिंग नेकलाइन दी। फिर नेकलाइन से नीचे चेन लगाकर इसे स्टाइलिश टच दिया। जिसकी हाफ स्लीव्स और ड्रेस की शॉर्ट लेंथ लुक में ग्लैम कोशेंट को बढ़ा रही है, तो हसीना का इसे कैरी करने का अंदाज भी कातिलाना लगा।
ब्लैक पट्टियों से दिया ड्रामेटिक टच
जहां सई की ड्रेस पर कोई और कलर या पैटर्न नहीं बनाया गया, तो ब्लैक वेलवेट के कपड़े की पट्टियों से इसे सजाया। दरअसल, इन स्कार्फ जैसी पट्टियों को उनकी ड्रेस से अटैच किया और फिर फ्लेयर्स डालकर इसे बैक साइड पर फ्लो क्रिएट करते हुए दूसरी ओर लगाया। जिसने उनके लुक में ड्रामेटिक एलिमेंट ला दिया, जो काफी यूनिक लगा।
जूलरी से दिया स्टाइलिश टच
जब बारी लुक को स्टाइल करने की आई, तो सई ने अपने जूलरी के साथ भी प्ले किया। जिसने उनके लुक को और स्टनिंग बना दिया। जहां उनके स्टाइलिश हूप्स, ब्रेसलेट और मैचिंग रिंग्स कमाल के लगे। वहीं, उन्होंने ब्लैक हाई हील्स के साथ अपने लुक को फाइनल टच दिया। जिससे उनका ब्लैक एंड ग्रे लुक में सबकुछ ऑन पॉइंट लगा।
हेयर- मेकअप लगा फ्लॉलेस
जूलरी और आउटफिट के बाद अब जब सई के लुक को हेयर और मेकअप से फाइनल टच देने की बारी आई, तो उन्होंने इसे सटल रखा। जहां न्यूड ब्राउन लिप्स, ब्लश्ड चीक्स और ब्राउनिश सिल्वर आइशैडो वाली आंखें लुक के साथ जची। वहीं, फ्लिक्स निकालकर बालों को पोनीटेल में बांधकर सई का मिनी ड्रेस में जलवा देखते ही बना।
You may also like
फराह खान का खुलासा- अजय देवगन के लिए आपस में लड़ती थीं हीरोइनें, विग से मारती थीं, काजोल को कहा पतिव्रता
Bihar Chunav 2025: 'मुर्दों का नाम... जीते तो ठीक और हारे तो खराब', मोदी के मंत्री ने तो राहुल गांधी को बहुत कुछ कह दिया
मालेगांव बलास्ट केस: नहीं दिया गया था RSS प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का आदेश, जज ने खारिज किया दावा
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान, जगदीप धनखड़ का इस्तीफा और सियासी हलचल
मेसी के खिलाफ उतरेगी धोनी की टीम, इस दिसंबर बल्ले के साथ भारत में दिख सकता है अर्जेंटीना का स्टार खिलाड़ी